[ad_1]
नई दिल्ली. 7 अगस्त को विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद पूरे भारत को जोरदार झटका लगा था. विनेश के साथ ही करोड़ों भारतीयों के दिल भी टूट गए थे. 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम की श्रेणी में लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया जिसके बाद उनका ओलंपिक सफर बिना किसी मेडल खत्म हो गया. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में पेरिस ओलंपिक से बिना किसी मेडल के डिसक्वालीफाई किए जाने के फैसले को चुनौती दी थी, लेकिन 14 अगस्ल को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए विनेश की अर्जी खारिज कर दी.
इस फैसले के साथ विनेश को मेडल मिलने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई जिसके बाद करोड़ों देशवासियों के बीच उदासी छा गई, लेकिन इन सबमें अगर कोई सबसे ज्यादा दुखी और हताश था तो वह खुद रेसलर विनेश फोगाट थीं. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन का आखिरी फैसला आने के बाद विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर मैच के दौरान की अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक दिल को तोड़ कर रख देने वाला गाना लगाया.
बी प्राक ने दी आवाज
पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने अपनी तस्वीर पर बी प्राक (B Praak) का गाना रब्बा वे लगाया जिसके बोल सुन आपका भी दिल पसीज जाएगा. ये गाना साल 2019 में आई पंजाबी फिल्म ‘हाई एंड यारियां हैं’ का है. गाने के बोल रब्बा वे विनेश फोगाट की भावनाओं और उनके दर्द को बखूबी बयां करता है.
इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं कि मेरी बारी ते लगता है कि रब्बा सोता ही रह गया यानी जब मेरी फरियाद सुनने की बारी आई तो रब सोता ही रह गया.
गाने के बोल
‘जिंदगी सिद्धि कर देंदा,
सब कुछ पुत्ता ही रह गया ,
मेरी बारी ते लगदे तुह रब्बा सोता ही रह गया
मेरी बारी ते लगदे तुह रब्बा सोता ही रह गया
ना दित्ता प्यार ना दित्ता सकून
मेरी बारी ते लगदे तो रब्बा सोता ही रह गया
अल्लाह वे अल्लाह वे
जिंदगी सिद्धि कर देंदा आनजिंदगी सिद्धि कर देंदा
सब कुछ पुत्ता ही रह गया
मेरी बारी ते लगदे तुह रब्बा सुत्ता ही रह गया
मेरी बारी ते लगदे तुह रब्बा सुत्ता ही रह गया’
इस गाने के बोल के जरिए विनेश फोगाट के दर्द को साफ समझा जा सकता है. उन्होंने बेहद कम शब्दों में अपने दिल में उठने वाले तूफान को इस गाने के जरिये बखूबी बयां किया है.
Tags: B Praak, Entertainment news., Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 12:57 IST
[ad_2]
Source link