[ad_1]
पार्वती बांध 6 गेट खोलकर की पानी की निकासी।
करौली क्षेत्र में हुई बारिश के बाद धौलपुर के पार्वती बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार रात 9:30 बजे पार्वती बांध का जलस्तर भराव क्षमता 223.41 मीटर के पास 223.20 मीटर पर पहुंच गया। जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दो गेट खोल दिए। देर रा
.
सिंचाई विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार रात 9:30 बाजे पार्वती बांध का जलस्तर 223.20 मीटर पहुंच गया। जिसके बाद गेट नंबर 10 और 11 को खोलकर पार्वती बांध से पानी की निकासी की गई। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद रात 12 बजे पार्वती बांध के चार गेट 10,11,16 और 17 खोल दिए गए। पानी की निकासी के बावजूद बांध का जलस्तर बढ़ने पर रात एक बजे 6 गेट खोले गए। जिसके बाद पानी की आवक कम हुई, तो सुबह के पहर दो गेट बंद कर दिए गए। सुबह 6:00 बजे गेट नंबर 8 और 9 को बंद कर चार गेट 10,11 16 और 17 से लगातार पानी की निकासी की जा रही है।
सुबह 8 बजे पार्वती बांध का जलस्तर 223.20 मीटर दर्ज किया गया है। बांध के चार गेटों को 0.60 मीटर तक खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है। पार्वती बांध के गेट खोले जाने के बाद निचले इलाकों में प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं निचले और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link