[ad_1]
झारखंड में एक हफ्ते से सुस्त पड़ा मौसम आज फिर से एक्टिव होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की एक टर्फ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक, दिल्ली, कानपुर, पुरुलिया होते हुए दीघा तक बना हुआ है।
.
इस टर्फ लाइन की वजह से आज भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 17 और 18 अगस्त को भारी से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार की रात राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में घंटे भर की तेज बारिश हुई है।
सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम उमस वाला हो गया है। लगभग ऐसी ही स्थिति राज्य के दूसरे जिलों में भी है। आज राज्य के 8 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
देवघर में आसमान साफ है।
चाईबासा में आज हल्की बारिश की संभावना है।
धनबाद में बादल छाए हुए है।
24 घंटे में नेतरहाट में सर्वाधिक बारिश
बीते 24 घंटे में झारखंड के हर हिस्से में तेज बारिश हुई है। वहीं बादल के गर्जन भी हुए हैं। हालांकि की अभी तक वज्रपात से किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं मिली है। बारिश की बात करें तो सबसे अधिक बारिश पलामू-लातेहार के नेतरहाट कॉर्नर में हुई है।
यहां 74 मिमी बारिश हुई है। इसके अतिरिक्त हजारीबाग के मरकच्चो में 73, गुमला के भरनो में 64.4, लातेहार के बरवाडीह में 61.8, डाल्टेनगंज के सरयू में 60 मिमी बारिश हुई है। वहीं राज्य में अन्य हिस्सों में औसत बारिश 30 से 56 मिमी है।
कल से होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 17 और 18 अगस्त को भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इस दो दिन में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इस दो दिन की बारिश का असर 19 अगस्त को भी देखने को मिलेगा।
[ad_2]
Source link