[ad_1]
गुरुवार रात शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई। जिससे सड़कों पर बारिश का पानी बह निकला। इसके पहले गुरुवार शाम को भी कुछ समय के लिए तेज झमाझम बारिश हुई थी। शहर में अभी तक 26 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।
.
उल्लेखनीय है कि पिछले चार पांच दिनों से मौसम साफ था लेकिन शाम से मौसम में परिवर्तन हुआ और कुछ समय के लिए बारिश हुई। इधर बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री व न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 616 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 676 मिमी, टोंकखुर्द में 580 मिमी, सोनकच्छ में 493 मिमी, हाटपीपल्या में 556 मिमी, बागली में 585 मिमी, उदयनगर में 614 मिमी, कन्नौद में 666 मिमी, सतवास में 587 मिमी तथा खातेगांव में 789 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
[ad_2]
Source link