[ad_1]
जैसलमेर। किडनैपर पकड़े जाने पर पिटाई करते लोग।
जैसलमेर के थईयात गांव से एक युवक को कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के तहत किडनैप किया। किडनैप कर उसके पैर तोड़े और 15 किमी दूर सड़क पर फेंका और फरार हो गए। पुलिस ने कई किमी गाड़ी में और करीब 4 किमी रेत में पैदल पीछा कर किडनैपर को पकड़ा। इस दौरान पीड़ित के परि
.
किडनैपर को पीटने का विडियो सामने आने के बाद सख्त हुए एसपी ने किडनैपर पर मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस के हाथों से किडनैपर को छुड़ाकर पीटने का मामला भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेत में 4 किमी पैदल भागकर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा।
दरअसल, 15 अगस्त गुरुवार को देर शाम थईयात गांव के थईयात फांटा पर युवक पुष्पेंद्र सिंह को कुछ युवकों ने किडनेप कर लिया। वे उसे गाड़ी में डालकर ले गए। शिकायत में बताया गया कि पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र अमानसिंह राजपूत निवासी थईयात को एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी बिना नंबरी में प्रवीणसिंह बईया, फतेहसिंह खारिया, विक्रम भील विजयनगर, महीपालसिंह पुत्र जगेसिंह निवासी बैरसियाला और अन्य लोगों द्वारा अपहरण कर मारपीट कर मोबाइल, रुपए छीनने के बाद पैर तोड़कर रोड़ पर छोड़कर भाग गए। जिसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने किडनैपर का पीछा किया।
50 किमी गाड़ी से और 4 किमी रेत में पैदल पीछा किया
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार एएसपी धर्मेन्द्र डूकिया के निर्देशन में डीएसटी टीम के प्रभारी भारमल व डीसीआरबी प्रभारी भीमराव सिंह को टीम बनाकर किडनैपर को पकड़ने के निर्देश दिए गए। अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा जिले भर में नाकाबंदी कर किडनैपर की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीमों द्वारा लगातार तलाश कर तकनीकी मदद से किडनैपर की मौजूदगी खुहड़ी थाना क्षेत्र में मिली।
पुलिस टीमों ने खूहड़ी थाना प्रभारी राजेन्द्र खदाव से संपर्क पर किडनैपर का पीछा करने को कहा। इस दौरान खूहड़ी इलाके में बदमाश रेत के धोरों में भागने लगे। जिला विशेष टीम द्वारा लगातार धोरों में करीब 4 किलोमीटर पैदल पीछा कर अपहरण करने वाले तीन आरोपियों प्रवीणसिंह, फतेहसिंह व विक्रम भील को पकड़ा। रेत में फंसी गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया।
परिजनों ने बदमाशों को पीटा
इस दौरान पीड़ित के परिजन भी बदमाशों का पीछा कर रहे थे। पुलिस ने रेत के टीलों में जब बदमाशों को पकड़ा तब पीड़ित के परिजन भी मौके पर आगे और उन्होंने बदमाशों की पिटाई करने के साथ ही उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। पुलिस ने जैसे तैसे करके किडनैपर को छुड़ाया और उसे लेकर सदर थाना आए। सोशल मीडिया पर किडनैपर के साथ मारपीट को लेकर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस थाना खुहड़ी में किडनैपर के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। वहीं पीड़ित पुष्पेंद्र सिंह का जवाहिर हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
ये रहे टीम में शामिल
किडनेपर को पकड़ने में डीएसटी टीम के प्रभारी भारमल, जेड कॉन्स्टेबल भीमराव सिंह, सुभाष चन्द्र, कॉन्स्टेबल कैलाश, हजारसिंह, रमेश, खूहड़ी थाना प्रभारी राजेन्द्र खदाव, कॉन्स्टेबल रतन, श्रवणराम व हरिकिशन शामिल रहे।
[ad_2]
Source link