[ad_1]
इनसेट में मृतक टीनू का फाइल फोटो व उसकी हत्या पर विलाप करते परिजन।
हरियाणा के यमुनानगर जिले में बुधवार रात को युवक की हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किए, जिससे उसकी खोपड़ी फट गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए।
.
सुबह जब परिजनों को घटना का पता लगा तो वे मौके पर पहुंचे और रोष जताते हुए रोड जाम कर दिया। वे हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा- बुझा कर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।
भाई की जगह नाइट ड्यूटी पर आया था मृतक
मृतक की पहचान टीनू कश्यप निवासी गांव शादीपुर यमुनानगर के रूप में हुई है। मामले के बारे में हमीदा पुलिस चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह ने बताया है कि उन्हें सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि खजूरी रोड पर यमुना धर्म कांटे पर एक युवक की हत्या कर दी गई है।
SI ने कहा कि सूचना मिलने पर जब हम मौके पर पहुंचे तो यहां भीड़ जमा थी। लोगों को हटाकर मौका-ए-वारदात पर गए तो देखा कि युवक के सिर को चोटें मार-मारकर कुचला गया था। परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि टीनू का भाई अमन इस धर्म कांटे पर काम करता है।
बुधवार को अमन काम पर नहीं आया तो टीनू उसकी ड्यूटी देने धर्म कांटे पर आ गया था। उसकी नाइट ड्यूटी थी। इसके बाद परिजनों को सुबह टीनू की मौत की सूचना मिली। SI ने कहा कि पुलिस ने छानबीन शुरू की है। आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
इसी धर्म कांटे पर नाइट ड्यूटी पर आया था टीनू कश्यप
पुलिस ने पहुंची तो परिजनों ने रोड जाम किया
इधर, युवक की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचने में देरी की। इसके बाद कोई पुलिस अधिकारी न पहुंचकर केवल 2 सिपाही आए थे। इससे गुस्साए मृतक के परिजनों ने खजूरी रोड जाम कर दिया। परिजन रोड के बीच में बैठ गए और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
जाम लगाकर बैठे मृतक के परिजन जीत राम और सुशील कुमार ने बताया कि टीनू का शव कांटे के पास सुबह लावारिस हालत में बरामद हुआ है। उसकी जेब से पैसे और मोबाइल भी गायब है। अंदाजा है कि उसकी हत्या करने वाले लोग ही उसके पैसे और मोबाइल ले गए होंगे।
उन्होंने कहा कि काफी देर की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। इस कारण वे रोड जाम कर रोष जता रहे थे। उधर, मौके पर पहुंचे SI गुरदयाल और अन्य ने परिजनों को समझाया और जाम खुलवाया।
पुलिस के नहीं पहुंचने पर परिजनों ने लगाया जाम
पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा
SI गुरदयाल सिंह का कहना था कि मृतक के माता-पिता हमारे साथ हैं। कुछ पड़ोसी और रिश्तेदार हैं जो बिना बात जाने हुए रोड जाम करने में लगे थे। करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवा दिया गया है। टीनू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link