[ad_1]
इजराइल गाजा पर पूरी तरह कब्जा करने की कोशिश में है. इसी बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने नया ऐलान कर दिया. तुर्की संसद को संबोधित करते हुए महमूद अब्बास ने कहा कि वह इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा जरूर जाएंगे. भले ही इसमें उनकी जान ही क्यों न चली जाए. अब्बास गाजा संकट को खत्म करने के लिए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ बातचीत करने के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में इजराइल क्या करेगा, जो पूरे इलाके पर गोलीबारी करता रहता है.
महमूद अब्बास ने कहा, मैंने फिलिस्तीनी सरकार के अन्य साथियों के साथ गाजा जाने का फैसला लिया है और मैं ऐसा करूंगा. कोई भी मेरे इस फैसले की राह में रुकावट नहीं बन सकता है. भले ही इसके लिए मेरी जान चली जाए. हमारा जीवन किसी बच्चे के जीवन ने अधिक मूल्यवान नहीं है. बता दें कि गाजा में युद्ध के दौरान कई मासूम बच्चों की भी मौत हुई है.
गाजा पूरी तरह से हमारा
अब्बास की तुर्की यात्रा मॉस्को की यात्रा के बाद हुई, जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. अपने संबोधन में अब्बास ने इस बात पर जोर दिया कि फिलिस्तीनी लोग मजबूती से खड़े रहेंगे. हमें कोई भी ऐसा समाधान स्वीकार नहीं जो गाजा और वेस्ट बैंक को बांटे, जैसा कि 2007 से होता आ रहा है.गाजा पूरी तरह से हमारा है. गाजा के बिना फिलिस्तीनी राज्य नहीं हो सकता. हमारे लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे.
अब्बास तुर्की में क्या कर रहे?
फिलिस्तीनी नेता ने गाजा में चल रहे युद्ध पर एर्दोगन के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजरायल द्वारा किए गए नरसंहार और स्थायी युद्ध विराम के विकल्पों पर मंथन किया. अब्बास की तुर्की और रूस दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब हमास के अधिकारी इस्माइल हानिया की हत्या पर ईरान इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दे रहा है. इससे युद्ध के और फैलने का खतरा बढ़ गया है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि फिलिस्तीनी सांसद फतह पार्टी के अध्यक्ष हैं, जिसका हमास के साथ लंबे समय से मतभेद चल रहा है. 2006 में हमास ने चुनाव जीतने के बाद फतह लड़ाकों के साथ हिंसक टकराव किया था.
Tags: Hamas attack on Israel, Israel attack on palestine, Israel gaza attack today, Israel News
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 23:16 IST
[ad_2]
Source link