[ad_1]
यूपी के औरैया जिले में हुए सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। जबकि स्कूटी सवार सेवानिवृत्त फौजी घायल हो गया।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भाऊपुर में देर शाम घर से खेत की तरफ पैदल जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार स्कूटी सवार सेवानिवृत्त फौजी ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया। घटना में फौजी भी घायल हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल पूर्व फौजी का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर निवासी सेवाराम (80) गुरुवार की शाम गांव स्थित अपने खेत पर पैदल सड़क से होते हुए जा रहे थे। जहां सड़क पार करते समय पाडरी बाबा थान और कोयला भट्टी के सामने सिकंदरा कानपुर देहात की ओर से स्कूटी से औरैया की तरफ आ रहे पूर्व फौजी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वृद्ध सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टक्कर में पूर्व फौजी भी स्कूटी सहित सड़क पर गिर गए। सूचना मिलते ही वृद्ध के पुत्र सुरेंद्र कुमार व कृष्ण मुरारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दोनों घायलों को 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल पूर्व फौजी का इलाज किया जा रहा है। सदर कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि भाऊपुर में हुई दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
[ad_2]
Source link