[ad_1]
मानव अधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल राष्ट्रीय सचिव कार्यालय में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने आज के दिन के महत्व को बताते हुए पुरुष आयोग कितना आवश्यक है, समाज को इस
.
पहला पड़ाव – हस्ताक्षर अभियान
मुहिम का पहला पड़ाव हस्ताक्षर अभियान है। पहले चरण की शुरुआत कानपुर में हस्ताक्षर अभियान से हुई थी। इसके बाद के चार चरण देश के अन्य राज्यों में होंगे। जिसमें 28 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक पांच चरणों होंगे। मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. तपन अग्निहोत्री, राष्ट्रीय सचिव डॉ. श्रीकांत अवस्थी, प्रदेश संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी भोपाल कृष्णकांत अग्निहोत्री, मुंशी लाल यादव, भीमसेन गौतम, माधवी झरने, सुलक्षणी त्रिपाठी, पूनम राठौर, संतोष सिंह, जैकब पीटर, राजू वागद्रे, अजीत सिंह यादव, देवेन्द्र गुवरेले, डॉ. आरिफ खान, मोसिन हसन, जीवन सिंह शाक्य विकास लोधी, विकास मालवीय, दीपा शुक्ला मौजूद रहे ।
[ad_2]
Source link