[ad_1]
शहर के गलता गेट इलाके में हुई बारिश के बाद मिट्टी में बाइक दब गई।
जयपुर शहर में बुधवार को हुई बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। बरसात थमने के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
.
शहर के कई इलाकों में बारिश के साथ रेत बहकर आई। अब जब पानी सूख गया तो हालात ये है कि मिट्टी में गाड़ियों से लेकर घर तक दब गए है। भीतरी शहर में हालात ये है कि घरों के गेट तक नहीं खुल पा रहे।
वहीं सड़कों पर गड्ढे तक हो गए है। जयपुर के कालवाड़ से सिरसी रोड तक करीब 1 से 2 फीट तक के गड्ढे हो चुके है। यहां से गुजर रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के साथ आई मिट्टी अब परेशानी बनी हुई है। टेम्पो के टायर तक इसमें धंस गए थे।
गलता गेट में घरों में मिट्टी, गाड़ियां-टेंपो तक दब गए
शहर के गलता के गेट के गणेशपुरी वार्ड नंबर 84 का इलाका नगर निगम हेरिटेज का हिस्सा है। बुधवार शाम को तेज बारिश के बाद पास की पहाड़ी से मिट्टी भी आ गई।
लोगों का कहना है कि पानी के साथ मिट्टी तक जम गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही बारिश तेज हुई तो घरों का सामान और गाड़ियां ऊंचे स्थान पर ले गए। लेकिन,बहाव इतना तेज था कि पानी मिट्टी के साथ वे भी नीचे आ गए।
गुरुवार सुबह जब पानी उतरा तो पता चला कि मिट्टी के मलबे में उनकी गाड़ियां, टेम्पो और घर का सामान तक दब गया है। घर की दहलीज पर मिट्टी जमा होने से कई तो अंदर ही कैद हो गए और किसी के घर का गेट तक नहीं खुल रहा है। इनका कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिध को शिकायत करने के बाद भी राहत नहीं मिली है।
पानी के बहाव के साथ मिट्टी लोगों के घरों के बाहर तक आ गई।
सड़कों पर डेढ़ से 2 फीट तक के गहरे गड्ढे
जयपुर के कालवाड़ रोड को सिरसी रोड से जोड़ने वाले गोकुलपुरा फाटक पर बारिश के बाद हालात पूरी तरह खराब हो चुकी है। सड़क पर लगभग 1 से 2 फीट गहरे गड्ढे हो गए है। इसकी वजह से जहां दुपहिया वाहन चालक इस रास्ते का उपयोग करने से भी डर रहे हैं। वहीं फोर व्हीलर वाहन चालकों को भी सड़क किनारे होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्षद से लेकर विधायक तक इस मामले की शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है। ऐसे में जब भी बारिश होती है या फिर उसके बाद इस रास्ते से गुजरने तक में डर लगता है।
कालवाड़ से सिरसी रोड जाने वाली इस सड़क पर गड्ढे हो रखे है। यहां वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इधर, टीमें तैनात लेकिन कोई समाधान नहीं
बुधवार की शाम हुई वर्षा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जयपुर सिटी में सैकड़ों इंजीनियर जेडीए,निगम में तैनात हैं लेकिन किसी के पास पानी निकासी को लेकर कोई समाधान नहीं है। जयपुर की अधिकांश सड़कें और बाजार पानी से कई घंटों तक अटे रहे।शासन और प्रशासन के पास इसे लेकर कोई जवाब नहीं है।
[ad_2]
Source link