[ad_1]
वेस्ट जोन कल्चर सेंटर उदयपुर और वीणापाणि कला मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में 35 दिवसीय थिएटर इन एजुकेशन नाट्य कार्यशाला का समापन 18 अगस्त को होगा।
वेस्ट जोन कल्चर सेंटर उदयपुर और वीणापाणि कला मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में 35 दिवसीय थिएटर इन एजुकेशन नाट्य कार्यशाला का समापन 18 अगस्त को होगा। जवाहर कला केंद्र के रंगायन में इस अवसर पर नाटक गुड्डी एन्ड सिटी ऑफ अनबोर्न किड्स का मंचन किया जाएगा
.
डॉ सौरभ भट्ट ने बताया कि इस नाट्य प्रस्तुति में करीब 20 बच्चे हिस्सा लेंगे।
सेव द गर्ल चाइल्ड एंड वुमन एजुकेशन की मार्मिक कहानी पर आधारित इस नाटक में उस वीभत्स शहर के आधे-अधूरे बच्चे अपनी अपनी कहानी बताएंगे। गौरतलब है कि वीणा पाणी कला मंदिर समिति की ओर से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के सहयोग से गत माह 15 जुलाई से रवीद्र मंच पर एक विशेष थिएटर इन एजुकेशन कार्यशाला लगाई जा रहीं है। जिसमें 14 वर्ष से ऊपर के बच्चे हिस्सा ले रहे है। डॉ भट्ट ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को कंसन्ट्रेशन, ऑब्जरवेशन, स्पीच, म्यूजिक, ग्रुप वर्क के साथ साथ व्यवहारिक शिक्षा भी दी गई है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संवेदनात्मक विषय पर नाट्य प्रस्तुति भी तैयार कि गई है। नाटक मे झिलमिल, विशाल, अर्पित, सरगम, अभिनय, पाखी, आर्णा, धनराज, रिचा, अम्बिका, नवीन, अनुज सहित करीब 20 बच्चे अभिनय करेंगे। तपन भट्ट लिखित इस नाटक की प्रकाश व्यवस्था शहजोर अली, सेट डिजाइन आसिफ शेर अली और अभिषेक झांकल की ओर से की गई है। नाटक में प्रवेश डोनर पास के जरिए होगा।
[ad_2]
Source link