सोनभद्र। (१५-०८-२०२४)जनपद के घोरावल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरिहटा में संचालित प्राथमिक विद्यालय में पिछले सात वर्षों से कार्यरत लोक प्रिय शिक्षक वसंत लाल यादव के विदाई समारोह में शामिल रहे विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, प्रधानाचार्य, समाज सेवी, कवि ,प्रधान एवं पत्रकार। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत खिरिहटा के नवनिर्मित पंचायत भवन में पन्द्रह अगस्त गुरुवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं अगरबत्तियां प्रज्ज्वलित कर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से सम्पन्न हुआ।इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक क्षण में स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्र भक्त अमर शहीदों को नमन करने के पश्चात शिक्षक, पत्रकार एवं समाज सेवियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इस विद्यालय से स्थानांतरित होकर मधुपुर में संचालित प्राथमिक विद्यालय में जाने वाले अपने कार्यशैली से बच्चों एवं अभिभावकों में लोक प्रिय शिक्षक वसंत लाल यादव,लल्लन प्रसाद गुप्ता, प्रेम शंकर पाण्डेय, संतोष कुमार नागर, विवेक गिरि, मुन्नू लाल,बीडीसी देवधारी,अनुज सिंह,राम विलास कोल, रामरुप शुक्ला,आयोजक अनुज शुक्ला पिछले एक साल से बिना जूता -चप्पल पहने ही कहीं भी आते -जाते हैं सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनेश कोल एवं सफल संचालन शिक्षक उमेश शुक्ला द्वारा किया गया। इस विदाई सम्मान संगोष्ठी में स्थानीय विद्यालय के तमाम बच्चे भी शामिल रहे।