[ad_1]
जामताड़ा पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार ने आमजन से संवाद स्थापित किए
राज्य की उप राजधानी दुमका में ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जामताड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर में लोगों से बातचीत की। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने राज्यपाल से कहा कि स्कूल में पंखा नहीं है। पढ़ने में दिक्कत
.
वहीं ग्रामीणों ने भी अपनी जरूरतों की जानकारी राज्यपाल संतोष गंगवार को दी। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में एक उच्च विद्यालय, डिग्री महाविद्यालय, नर्सिंग महाविद्यालय की स्थापना के साथ एक अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र की जरूरत है। साथ ही लोगों ने चिकित्सा सुविधा के साथ कुछ जगह विजली की समस्याओं, शौचालय में पानी की उपलब्धता न होने, खराब सड़क की समस्या से भी अवगत कराया।
संवाद कार्यक्रम में लोगों की परेशानी सुनते राज्यपाल संतोष गंगवार
आपसे बात करें और समस्याएं जानने आया
लोगों से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने कहा कि मैं आप सभी की समस्याओं को जानने और संवाद स्थापित करने आया हूं ताकि समस्याओं का हल किया जा सके।
आपकी समस्याओं के समाधान के लिए देश की सरकार संवेदनशील है। निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में मैं अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रतिबद्ध हूं। आपको अपनी समस्याओं से जन-प्रतिनिधि से भी अवगत कराना चाहिए।
आप अपनी समस्याओं को लिखकर भी बता सकते हैं। उन्होंने सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के विकास हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित हैं, योजना के पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खुलकर अपनी बात कही
जामताड़ा की देश-विदेश में पहचान
कार्यक्रम में राज्यपाल लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति समस्या से अवगत करा रहे थे तो राज्यपाल की तरफ से जवाब आया कि जामताड़ा जो आपका जिला है उसकी पहचान देश और विदेशों में है। किस रूप में है यह आप सभी भली भांति जानते हैं। मैं यहां के बच्चे-बच्चियों और उनके अभिभावकों से गुजारिश करता हूं कि शिक्षा बहुत जरूरी है। बच्चे जहां तक पढ़ना चाहे उन्हें पढ़ाएं। बच्चे भी पढ़ाई-लिखाई में पीछे ना हटे ।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने परिसंपत्तियां भी बांटी
बांग्लादेशी घुसपैठ चिंता का विषय
बांग्लादेशी घुसपैठ पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ने कहा कि मुझे नई जिम्मेदारी मिली है। इस विषय में अधिक जानकारी नहीं है। भारत सरकार का मामला है। पर उन्होंने यह जरूर कहा कि यह चिंता की विषय है। जिस पर हाईकोर्ट की तरफ से भी संज्ञान लेकर काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जितनी भी समस्याएं आई है, उसे सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
इनपुट : विष्णु मंडल, पबिया जामताड़ा
[ad_2]
Source link