[ad_1]
शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं, लेकिन वहां से जुड़ी मुसीबतें उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हैं. विरोध प्रदर्शनों के चलते शेख हसीना भागकर भारत आ गईं, लेकिन मुसीबतों से उनका नाता टूटने का नाम नहीं ले रहा. अब बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. मुकदमा दर्ज कराने वाले हैं आलिफ अहमद सियाम के अब्बू बुलुबल कबीर. ये वही स्कूली बच्चा आलिफ अहमद सियाम है, जिसकी बांग्लादेश के हिंसक प्रदर्शन में मौत हो गई थी.
बुलबुल कबीर ने शेख हसीना के साथ आठ और लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. शिकायत में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ छात्रों के बड़े आंदोलन के दौरान नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के वकील गाजी एमएच तनीम ने पीड़ित पिता की ओर से शिकायत दर्ज कराई थी.
शेख हसीना के अलावा पूर्व राज्य मंत्रियों जुनैद अहमद पलक और मोहम्मद अली अराफत, पूर्व आईजीपी चौधरी अब्दुल्लाह अल मामुन, पूर्व जासूसी शाखा प्रमुख हारुन, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पूर्व कमिश्नर हबीबुर रहमान और पूर्व आरएबी डायरेक्टर जनरल हारुन राशिद का नाम भी शामिल है. शेख हसीना के खिलाफ ऐसे समय पर ये शिकायत दर्ज कराई गई है, जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि एक जुलाई से पांच अगस्त के बीच हुई हत्याओं की सुनवाई आईसीटी में होगी.
प्रदर्शन में एक किराने की दुकान के मालिक की मौत को लेकर भी शेख हसीना और छह अन्य के खिलाफ यह मामला शिकायत दर्ज की गई है. अदालत के एक अधिकारी ने बताया, ‘ढाका के मोहम्मदपुर क्षेत्र के एक निवासी द्वारा दायर मामले के आधार पर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी ने पुलिस को इसे प्राथमिकी के रूप में दर्ज करने को कहा है.’
उन्होंने कहा कि मामले में छह अन्य आरोपियों – अवामी लीग के महासचिव और पूर्व सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादिर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान, बर्खास्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अब्दुल्ला अल मामून, ढाका के पुलिस आयुक्त हबीबुर रहमान, अतिरिक्त आईजीपी हारुन-उर-रशीद और अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त बिप्लब कुमार का नाम शामिल है. यह मामला किराने की दुकान के मालिक अबू सईद के शुभचिंतक ने दर्ज कराया है, जिनकी मोहम्मदपुर में आरक्षण आंदोलन के समर्थन में 19 जुलाई को निकाले गए जुलूस के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें:-
Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान पर क्या बोला पाकिस्तान? वीडियो वायरल
[ad_2]
Source link