[ad_1]
खरगोन केके कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस गरिमा मय मनाया गया। डायरेक्टर डॉ. लवेश राठौर ने ध्वजारोहण कर भारत माता का पूजन किया। इसके बाद बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी।
.
5वीं के तपस्या दांगी, हर्षिता सवनेर, गौरी वर्मा, डिंपल केवल, वेदिका केवट, दीपेश यादव, वंश कर्मा, रूही निखोरिया, माही रघुवंशी, याचना पाल, कृतिका रघुवंशी, शिवाली दीक्षित, खुशी रघुवंशी व करीना सेन ने मेरे देश की धरती सोना उगले हीरे मोती गीत पर प्रस्तुति दीं।
यूकेजी की कनक प्रजापत ने संदेशे आते हैं पर नृत्य किया। निष्ठा गोले, निकिता दांगी, भारती दांगी, माही यादव, निषिका जांगड़े, प्रगति सावनेर, अमिष्का सोनी ने प्रस्तुति दी। कक्षा 8वीं के सिद्धार्थ सोनी ने भाषण में आजादी का महत्व समझाया। दक्ष प्रजापत, अथर्व दांगी ने आजादी और आध्यात्मिक भारत की आवश्यकता विषय पर विचार रखे।
[ad_2]
Source link