शाहिल पाल
सोनभद्र। धर्मा फाउन्डेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र द्वारा स्वतंत्रता दिवश के अवशर पर रावर्ट्सगंज स्थित संस्था कार्यालय पर 78 वां स्वतंत्रता दिवश धूमधाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के सेवा निवृत्त सब रजिस्टार मार्कन्डेय राम पाठक द्वारा ध्वजा किया गया जिसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाठक (पूर्व अध्यक्ष सोनभद्र बार एशोसिएशन ) समेत संस्था के पदाधिकारीयों व अन्य गणमान्य लोगों विचार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सब रजिस्टार मार्कन्डेय राम पाठक ने कहा कि हमारे देश के जाबाज रणबाकुरों ने अपने जान की बाजी लगाकर देश की आजादी के लिए वर्षो तक संघर्ष किया लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया तब जाकर हमे यह आजादी मिली है हमारे स्वंत्रता संग्राम सेनानियो ने हमे आजादी दिलाने के लिए बड़ी कीमत चुकाई है जिसको हम कभी भुला नही सकते देश के लिए अपना सर्वस्त्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी आज भी अपने त्याग बलिदान व विचारों से हमारे प्रेरणा के केंद्र है संस्था में युवाओं से अपील करते हुए श्री पाठक ने कहा कि देश विरोधी विदेशी ताकतें नशीले व जहरीले मादक पदार्थो का कारोबार करके हमारे समाज और संस्कृति को चोट पहुंचाने के साथ युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में जुटी हुई हैं जिससे हमें सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है ऐसे समय मे आप युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ देश के तरक्की, खुशहाली में अपना योगदान सुनिश्चित करते हुए समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने की आवश्यकता है।
संस्था परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात प्रबंधक अरुण शंकर पाठक द्वारा आगन्तुक अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप पंकज चौबे, डा. शिरोमणि पाण्डेय, शुभम गुप्ता, संदीप दुबे, स्वपन तिवारी, सुनील पाठक, राजेश शुक्ला समेत दर्जनों लोग मौजद रहे।