[ad_1]
बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है।
जिले के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही रुक रुक कर कई तेज तो कई हल्की बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश टोंक और माशी क्षेत्र में हो रही है। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टोंक में 45 और माशी में 62 MM बारिश हुई है।
.
इसके चलते सड़कों पर पानी बह निकला। नदी, नालों और तालाब, बांधों में पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर बांध में भी बीते 30 घंटे में गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक 16 सेंटीमीटर पानी आया है। इसी के साथ बांध का जल स्तर दोपहर 312.75 आरएल मीटर हो गया है। अभी भी पानी की आवक बनी हुई है। अन्य 31 बांधों में भी 98.79 प्रतिशत पानी आ चुका है।
उधर जिला मुख्यालय समेत जिले भर में कई हल्की तो कई मध्यम गति की बारिश हो रही है। इससे मौसम में गत दिनों के मुकाबले ठंडक सी है। तापमान भी गिरावट हुई है।
इस बारिश से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम बाधित हुए है। कई जगह बच्चे अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां नहीं दे पाए है। कई जगह कार्यक्रम काफी शॉर्ट कर दिया है। लोगों का जुड़ाव भी बारिश के चलते कम हुआ है।
तेज बारिश के बाद टोंक शहर की सड़को पर बहता पानी।
वहीं जिले के सभी बांधों में पानी आ रहा है। जिले के 34 बांधों में से 31 बांध लबालब हो चुके है। बीसलपुर बांध समेत 3 बांध खाली है। जल संसाधन विभाग के XEN अशोक जैन ने बताया कि टोंक और माशी क्षेत्र में सुबह से रुक -रुक तेज बारिश हो रही है।
वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 घंटे में दो डिग्री गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। जबकि न्यूनतम तापमान गत दिन से एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस रहा है।
[ad_2]
Source link