स्वतंत्रता दिवस की धूम पूरे देश मे देखने को मिल रही। वही सोनभद्र में भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में झंडा रोहण किया गया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ फ़ैज़ सहित अन्य हॉस्पिटल स्टाफ व बच्चें मौजूद रहे। उपस्थित बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुति देख मौके पर उपस्थित सभी मेडिकल स्टाफ ने सराहना की।
वही डॉ फ़ैज़ ने कहा की बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। हमारे देश को स्वतंत्र हुए 78 वर्ष हो गया है। स्वतंत्रता के लिए बहुत से क्रांतिकारियों और वीर सपूतों ने देश को आजाद कराने के लिए कुर्बानी दी थी। आज हम उन्हीं वीर सपूतों की याद में स्वतंत्रता दिवस मानते है। डॉ फ़ैज़ ने कहा वर्ष चाहे जो भी हो, स्वतंत्रता दिवस भारत के गौरवशाली इतिहास और उसके उज्ज्वल भविष्य की एक शक्तिशाली याद दिलाता है। यह अतीत की उपलब्धियों का सम्मान करने, वर्तमान चुनौतियों का सामना करने और कल के लक्ष्यों को उत्साहपूर्वक अपनाने का दिन है।