[ad_1]
Maldives President Mohamed Muizzu : चीन के इशारों पर काम करने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के एक बयान की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, मुइज्जू ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया. अपनी पोस्ट में मुइज्जू ने लिखा- मालदीव और अपने क्षेत्र में समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए ही इतिहास में हमारी स्थायी मित्रता विकसित हुई है. मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी भविष्य में भी मजबूत होती रहेगी, जिससे आपसी समृद्धि और साझा लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे. बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे. अब वह सितंबर में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं.
पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
मालदीव के राष्ट्रपति की शुभकामनाओं को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका धन्यवाद दिया. पीएम ने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा- हमारे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का धन्यवाद. भारत मालदीव को अपना मूल्यवान मित्र मानता है और हमारे देश अपने लोगों के लाभ के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.
Thank you, President @MMuizzu, for the wishes on our Independence Day. India considers Maldives a valued friend and our nations will keep working together for the benefit of our people. https://t.co/7iF5b21b61
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
विदेश मंत्री गए थे मालदीव
वहीं, दो दिन पहले ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव गए थे. वहां उन्होंने अपने समकक्ष मूसा जमीर से मुलाकात की. इस दौरान जयशंकर ने मालदीव के साथ अपने रिश्तों का इतिहास याद दिलाया. उन्होंने कहा था कि मालदीव हमारी पड़ोसी नीति में पहले है. इस दौरान दोनों नेताओं ने सुरक्षा, व्यापार और डिजिटल सहयोग पर भी चर्चा की थी. स्ट्रीट लाइटिंग, बच्चों की स्पीच थेरेपी और विशेष शिक्षा के क्षेत्रों में 6 प्रॉजेक्ट के उद्घाटन किए गए थे.
[ad_2]
Source link