[ad_1]
बेंग्लुरू17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओला इलेक्ट्रिक का एनुअल इवेंट ‘संकल्प 2024’ आज (15 अगस्त) तमिलनाडु के कृष्णागिरी स्थित फ्यूचरफैक्ट्री में शुरू हो गया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी। बाइक कंपनी के भारतीय बाजार में मौजूद लाइनअप ओला S1X, S1 एयर और S1 प्रो के साथ शामिल होगी। इसके अलावा कंपनी नए AI फीचर भी पेश करेगी।
कंपनी ने 2024-25 तिमाही के नतीजों में बताया था कि वह इलेक्ट्रिक बाइक को दो सेगमेंट बेस और प्रीमियम वैरिएंट में पेश करेगी। लॉन्च होने पर भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क क्रेटोस आर और रिवोल्ट RV400 को टक्कर देगी। वहीं, प्रीमियम सेगमेंट में हाई-परफॉरमेंस EV अल्ट्रावॉयलेट F77 और मैटर एरिया को टक्कर देगी।
ओला इलेक्ट्रिक बाइक के एक्सपेक्टेड फीचर्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए टीजर के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह डुअल-पॉड LED हेडलैंप दिए जाएंगे। इसके टॉप पर एक होरिजोंटल LED पट्टी और किनारे पर दो वर्टिकल स्ट्रिप हैं। अनुमान है कि ये वर्टिकल स्ट्रिप टर्न इंडिकेटर्स के रूप में काम करेंगे।
सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें पारंपरिक राइट-साइड-अप टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन होगा। हाल के हफ्तों में कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल शेयर किए गए इन-डेवलपमेंट स्नैपशॉट्स में चेन फाइनल ड्राइव और ट्यूबलर फ्रेम से घिरी बड़ी बैटरी के शामिल होने का भी संकेत मिलता है।
ओला ने पिछले साल अपनी 5 इलेक्ट्रिक बाइक की झलक दिखाई थी।
[ad_2]
Source link