[ad_1]
आजमगढ़ जिले में डीएलएड परीक्षा में नकर कराने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। नकल कराने वाले प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही प्रधानाचार्य, छह शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को निलंबित किया गया।
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीएलएड परीक्षा में नकल कराते पकड़े गए प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत 13 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। डीआईओएस ने भी प्रधानाचार्य समेत आठ शिक्षकों- कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। परीक्षा केंद्र डीबार करने की संस्तुति की है।
संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को डीएलएड की परीक्षा के दौरान रानी की सराय थानाक्षेत्र के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में छापा मारा था। इस दौरान 13 लोग नकल कराते पकड़े गए थे।
इसमें चार बाहरी लोगों के अलावा प्रबंधक रवि मिश्रा, प्रधानाचार्य समेत नौ शिक्षक- कर्मचारी शामिल हैं। इस मामले में डीआईओएस ने प्रधानाचार्य, छह शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया।
[ad_2]
Source link