[ad_1]
JCB से कब्र खोदकर बॉडी को उसमें दबाया गया।
हरियाणा के हिसार जिले के मटका चौक स्थित चर्च में आज एक लड़की की बॉडी दफनाने को लेकर विवाद हो गया। ईसाई समुदाय के लोग लड़की की बॉडी को चर्च में बनी नर्सरी की जमीन में दफनाना चाह रहे थे।
.
लेकिन, नर्सरी संचालक ने इसका विरोध किया तो मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने मामले का निपटारा करवाते हुए लड़की की बॉडी को नर्सरी में ही दफनाने की व्यवस्था करवाई।
विवाद को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस।
जान बूझकर बॉडी को नर्सरी की जगह दफनाने का प्रयास
नर्सरी संचालक हुकुम सिंह ने बताया कि ईसाई समुदाय के लोग जान बूझकर बॉडी को नर्सरी की जगह में दफनाना चाह रहे थे। जबकि, चर्च के कब्रिस्तान में काफी जगह बची है। इस नर्सरी और चर्च के बीच सालों से कोर्ट केस चल रहा है। 28 अगस्त को इसी मामले में सुनवाई भी होनी है।
नर्सरी संचालक का कहना था कि वह 40 साल से इस जगह पर नर्सरी चला रहे हैं। इसका किराया हर महीने चर्च को दिया जा रहा है। ऐसे में नर्सरी की जगह उनकी है और वह यहां बॉडी को दफनाने की इजाजत नहीं देंगे।
मौके पर पहुंची पुलिस विवाद को सुलझाते हुए।
चर्च के कब्रिस्तान में ही है नर्सरी
जबकि, ईसाई समुदाय के लोगों का कहना था कि चर्च के कब्रिस्तान में बॉडी दफनाने के लिए जगह नहीं बची है। इसीलिए, वह नर्सरी की खाली जगह पर बॉडी दफनाना चाह रहे थे। ईसाई समुदाय के विक्टर ने बताया कि नर्सरी भी चर्च के कब्रिस्तान में ही है।
इस मामले की सूचना नर्सरी संचालक ने डायल-112 पर दी। मौके पर अर्बन स्टेट थाना इंचार्ज दलबीर पूनिया और डायल-112 की टीम पहुंची। काफी बहस के बाद पुलिस ने बॉडी को दफनाने के लिए नर्सरी की जगह निर्धारित की, जहां JCB से खुदाई कर कब्र तैयार की गई और बॉडी को दफनाया गया।
कोर्ट ने लगा रखा है नर्सरी पर स्टे
हुकुम सिंह के अनुसार, कोर्ट ने नर्सरी की जगह पर स्टे लगाया हुआ है। यह पूरा मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। ईसाई समुदाय के लोग यहां जबरदस्ती बॉडी को दफनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन उन्हें हर बार रोकता रहा। आज पुलिस ने यहां बॉडी दफनाने के लिए कह दिया।
[ad_2]
Source link