[ad_1]
मध्य प्रदेश के दमोह में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। यह घटना दमोह के असलाना इलाके में पथरिया के पास की है। इस घटना में रेलगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि गनीमत है कि अब तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। मालगाड़ी के डिब्बे डीरेल होने से सागर, दमोह और कटनी मार्ग का आवागमन बंद हो गया है।
फिलहाल हादसे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जमीन धसने के कारण रेलवे ट्रैक धस गया था। इसलिए रेलगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद से किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। मगर रेलवे आवागमन बंद होने के कारण इस मार्ग से निकलने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ट्रेनों के प्रभावित होने से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने सीधे तौर पर कुछ भी बताने से मना कर दिया है। इस कारण घटना के पीछे की असल वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। अधिकारियो और कर्मचारियों का कहना है कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। जांच होने के बाद ही किसी भी तरह की ठोस जानकारी दी जा सकती है।
रिपोर्ट- जयप्रकाश
[ad_2]
Source link