[ad_1]
दुकान पर सजे झंडे
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजारों में इस बार खास रौनक रही। हर घर तिरंगा की उमंग में राष्ट्रीय ध्वज का कारोबार डेढ़ गुना अधिक रहा। स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के साथ मनाने के लिए सप्ताह भर से तैयारियां चल रही थीं। एक ओर जहां सरकारी कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर तैयारियां की गईं।
वहीं, स्कूलों में भी इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं ने भी तैयारी की। शहर के रेलवे रोड, आगरा रोड, कचहरी रोड, घंटाघर बाजार, जीटी रोड, ठंडी सड़क आदि स्थानों पर दुकानें सजा गई थीं। जहां छोटे-बड़े तिरंगों के अलावा तिरंगे का बैज, टोपी, गुब्बारे, रिस्ट बैंड की खरीदारी हुई।
[ad_2]
Source link