[ad_1]
एनएचएम कर्मियों ने शहर में निकाला रोष मार्च।
कुरूक्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरनारत एनएचएम कर्मचारियों ने बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल से रोष मार्च निकाला। रोष मार्च की अगुवाई एनएचएम सांझा मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुलविंदर कौर ने की।
.
यह मार्च एलएनजेपी से पिपली तक गया और सेक्टर 2 होता हुआ सीएम निवास पर पहुंचा, जहां कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की।
मांगों पर नहीं की जा रही सुनवाई
जिला प्रधान कुलविंदर कौर ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उनकी प्रमुख मांगों में सर्विस बायलॉज के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ ना की जाए। समस्त एनएचएम कर्मचारियों को नियमित किया जाए तथा नियमित किए जाने तक एलटीसी, अर्जित अवकाश, शिशु देखभाल अवकाश, अनुकंपा सहायता तथा हरियाणा सिविल सर्विस रूल 2016 लागू करते हुए सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए।
एनएचएम कर्मियों के रोष मार्च को रोकते पुलिस कर्मचारी।
यह मांगे भी हैं कर्मचारियों की
एनएचएम कर्मियों की मांगों में वर्ष 2017 से 2022 तक एनएचएम कर्मचारियों द्वारा किए गए आंदोलन या हड़ताल की अवधि का वेतन ड्यूटी अवधि मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनों की भांति वेतन जारी किया जाए, कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ दिया जाए, सेवा नियमों की वेतनमान विसंगति दूर की जाए, शिक्षा अधिकारी एवं विशेषज्ञों को एनएचएम सेवा नियमों का लाभ दिया जाए, स्थानांतरण नीति जल्द से जल्द लागू की जाए, 108 कंट्रोल रूम ऑपरेटर की ड्यूटी पंचकूला स्थित डायल 112 से उनके स्थानीय जिले में ही लगाई जाए, एनएचएम के अंतर्गत लगे हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार 60 वर्ष की जाए, वर्दी भत्ता प्रदान किया जाए, आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर के एसपीओ को लागू किया जाए आदि शामिल हैं।
रोष मार्च निकालते NHM कर्मचारी।
धरना स्थल पर रक्तदान करेंगे कर्मचारी
जिला प्रधान कुलविंदर कौर ने बताया कि उनके प्रदर्शन के तहत मोर्चा ने स्वतंत्रता दिवस पर धरना स्थल पर ही रक्तदान करने का निर्णय लिया है। लेकिन कुछ स्थानों पर अभी परमिशन न मिलने के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा है। उसके अगले दिन 16 अगस्त को मोर्चा द्वारा शहर की सड़कों पर विरोध स्वरूप मार्च निकाला जाएगा।
[ad_2]
Source link