[ad_1]
झारखंड आएंगे राहुल गांधी; अगस्त के अंतिम सप्ताह में संभावना
कांग्रेस झारखंड के विधानसभा चुनाव में 33 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी और स्थिति को मजबूत बता रहा है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
.
इस बार के चुनाव में उम्मीदवार कौन होगा, इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में हुई, जहां चुनाव से जुड़ी तमाम बातों पर विस्तृत चर्चा की गई।
यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी से अगस्त के अंतिम सप्ताह में रांची आने का आग्रह किया।
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक
स्क्रीनिंग कमेटी करेगी उम्मीदवारों का चयन
राष्ट्रीय स्क्रीनिंग कमेटी झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों का चयन करेगी। इसके लिए कमेटी रांची आएगी। नई दिल्ली में हुई बैठक में इसपर निर्णय हुआ है। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी का दौरा होगा। इस क्रम में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य मुलाकात कर उनसे बात करेंगे और जमीनी सच्चाइयों से अवगत होंगे।
सभी विधानसभा को लेकर चर्चा
बैठक में झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य पूनम पासवान और प्रकाश जोशी भी थे। बैठक में झारखंड की सभी विधानसभा सीटों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों की परिस्थितियां वहां के सामाजिक समीकरण, प्रमुख मुद्दे, गठबंधन दलों की स्थितियां, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा वार सांगठनिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। राज्य की 33 विधानसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति और दावे को मजबूत बताया गया।
बैठक के दौरान सभी विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा
जनमुद्दों को उठाने से बढ़ा जनता का भरोसा
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि संसद में नेता प्रतिपक्ष द्वारा जनमुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने के कारण कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। देश के संविधान के अनुसार नैसर्गिक न्याय को ध्यान में रखते हुए जनता के हितों के लिए संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना कांग्रेस की प्राथमिकता है। जनता के बीच भेदभाव उत्पन्न कर वर्तमान केंद्र सरकार भी अपने पुराने एजेंडे पर चल रही है।
पूंजीपति मित्रों को बचाने की प्रधानमंत्री की विवशता, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कोई व्यापक दृष्टिकोण का ना होना, सामाजिक व्यवस्था के अनुसार आम लोगों को उनका अधिकार प्राप्त न होना, वैश्विक दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार के नीति का निर्धारण नहीं होना वर्तमान सरकार की सफलता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।
उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रिनिंग कमेटी रांची आएगी
भाजपा की नीतियों से विषमता बढ़ेगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक में कहा कि भाजपा की नीति से आर्थिक और सामाजिक विषमता बढ़ेगी। अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए वर्तमान सरकार संविधान में बदलाव की मंशा को पूरा करने के लिए पिछले दरवाजे का सहारा लेने का प्रयास कर रही है। उसे विफल करना होगा।
उन्होंने कहा की राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा से झारखंड के आम जनमानस के बीच में एक विश्वास उत्पन्न हुआ है, जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में मिला है। राजेश ने राहुल गांधी से कहा कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर झारखंड कांग्रेस लगातार संगठनात्मक कार्यक्रम कर रही है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगे भी जन मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
[ad_2]
Source link