[ad_1]
Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बारिश वाला मौसम बना हुआ है। हालांकि इसकी तीव्रता कम हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 18 अगस्त तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।
वेदर सिस्टम
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पूर्व राजस्थान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। एक मानसूनी ट्रफ राजस्थान से दिल्ली, यूपी, बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। यही नहीं गुजरात और उससे सटे इलाकों पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन नजर आ रहा है। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और उससे सटे दक्षिण केरल तट पर एक चक्रवाती परिसंचरण एक्टिव है।
एमपी के किन जिलों में भारी बारिश?
इन वेदर सिस्टम का प्रभाव मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों पर भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिरोही, सागर, मंदसौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में हल्की बारिश?
मध्य प्रदेश के बाकी जिलों में गरज चमक और तेज हवा के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि कमोबेश ऐसा ही मौसम गुरुवार और शुक्रवार को भी रहेगा। मौसम विभाग ने 14 से 18 अगस्त तक मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में भारी बारिश भी देखी जा सकती है।
देश के बाकी हिस्सों का हाल
देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 14 और 15 तारीख को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 14-16 अगस्त के दौरान जम्मू संभाग में; 14-18 के दौरान हिमाचल प्रदेश में; 14-20 के दौरान उत्तराखंड में, 14-17 के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।
[ad_2]
Source link