[ad_1]
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी उन सभी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया।
.
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर सुदेश कुमार शर्मा निदेशक केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में संपूर्ण वर्ष में राष्ट्रहित के लिए स्टूडेंट्स के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों का परिचय दिया तथा परिसर के स्टूडेंट्स को विविध पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से राष्ट्र प्रेम एवं सौहार्द्रह के लिए प्रेरित किए जाने की सूचना मुख्य अतिथि को दी। निदेशक ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया कि ऐसी घटनाओं के स्मरण से आत्म प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रत्येक भारतवासी का प्रथम कर्तव्य राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्र चेतना होना चाहिए उसके पश्चात अपने व्यक्तिगत हित को देखना चाहिए ।
डॉ शर्मा ने स्टूडेंट्स को समाज में संस्कृतमय वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ देवकरण शर्मा ने किया तथा तिरंगा यात्रा का संयोजन शारीरिक शिक्षा सह निदेशक श्री राजेंद्र कुमार शर्मा तथा डॉक्टर डंबरूधर ने किया। कार्यक्रम में धर्मशास्त्र विद्या शाखा समन्वयक प्रोफेसर कृष्णा शर्मा ,जैन दर्शन विद्या शाखा प्रमुख प्रोफेसर कमलेश जैन ,दर्शन विद्या शाखा प्रमुख डॉ रानी दाधीच, प्रोफेसर विष्णु कांत पांडे, डॉ सीमा अग्रवाल ,डॉ रेखा शर्मा सहित विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं प्रशासनिक कर्मचारी तथा सभी स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link