[ad_1]
खुशखबरी, खुशखबरी, खुशखबरी! ग्वालियर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी। ग्वालियर में ठीक 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। ये वही जगह है जहां साल 2010 में महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। बीसीसीआई ने वर्ष 2024-25 में होने वाले क्रिकेट खेलों के होम कैलेंडर में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव में ग्वालियर को बांग्लादेश-भारत के बीच होने वाले मैचों में से पहले 20-20 मैच की मेजबानी मिली है। सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में नए बने माधव राव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस खुशखबरी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समस्त ग्वालियर वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि 14 वर्ष के इंतजार के बाद शहर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 6 अक्टूबर 2024 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (ग्वालियर) में आयोजित होने वाला यह T20 मैच निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सौगात होगा। साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक नई शक्ति देगा।
आपको बता दे बीसीसीआई ने जून में अपना घरेलू क्रिकेट कलेंडर जारी किया था जिसमें भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T 20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना घोषित किया गया था, लेकिन धर्मशाला में स्टेडियम में हो रहे रेनोवेशन के कारण काफी कैलेंडर में बदलाव किया गया है। इसलिए पहले टी 20 मैच को धर्मशाला से शिफ्ट करके ग्वालियर में किया गया है।
गौरतलब है कि ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 14 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होने जा रहा है यहां आखिरी मैच 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन डे इंटरनेशनल मैच हुआ था जिनमें सचिन तेंदुलकर ने डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रचा था।
जीडीसीए के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने भारत – बांग्लादेश सीरिज का पहला अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच ग्वालियर को मिलने पर बीसीसीआई के चेयरमेन जय शाह को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि हमे 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच मिला है। इससे हम बेहद खुश और उत्साहित है। सबकी इच्छा थी कि ग्वालियर के नये क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच हो।
रिपोर्ट- अंकित कुमार
[ad_2]
Source link