[ad_1]
राजस्थान को हरा भरा रखने के लिए श्री गणेश जी महाराज मोती डूंगरी की ओर से अनूठा प्रयास किया गया है। मंदिर की ओर से बुधवार को दर्शन करने आने वाले भक्तों को 7000 फलदार पौधे वितरित किये गए। श्री गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बुधवार को भगवान श्रीगणेशज
.
उन्होंने मन्दिर में दर्शन करने आये भक्तों को पौधे वितरण के साथ प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प भी दिलाया। पौधे लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। मंदिर के अंदर और बाहर पौधों की व्यवस्था की गई। फलदार पौधों में अनार, अमरूद और जामुन के पौधें बांटे गए। बुधवार होने से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या भी खूब रही।
सावन में हरियाली के लिए गणेशजी मंदिर में पौधे बांटे गए।
मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने कहा- पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाने जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में धरती को हरा भरा रखने के लिए मंदिर की ओर से भी यह पहल की गई है। ये सारे फलदार पौधे है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपने अपने जगहों पर पौधों को लगाकर प्रकृति की सेवा कर सकते है। इससे भी काफी पुण्य मिलता है।
महंत कैलाश ने कहा – प्रकृति को बचाये रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी
मंदिर में इससे पहले बुधवार को सुबह भगवान श्री गणेशजी का विशेष पूजन करके मोदको का भोग लगाया गया। साथ ही मंदिर में खास तरीके से तैयार किए गए फूल बंगले की झांकी सजाई गई।
[ad_2]
Source link