[ad_1]
झालावाड़ में हर घर तिरंगा के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देती राजस्थानी कलाकार।
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन, झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मंगलवार रात को देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर की भवानी नाट्यशाला में बाड़मेर, जैसलमेर, पोकरण, जोधपुर के विश्व विख्यात कलाकारों ने कालबेलिय
.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले बाड़मेर से आए कलाकार शौकत खान ने गणेश वंदना महाराज गजानन्द आओजी म्हारी सभा मे रंग बरसाओ जी संगीत के साथ सुनाई। इसके बाद कलाकार ने केसरिया बालम आओजी पधारो म्हारे देश सुनाकर राजस्थान की मेहमान नवाजी परम्परा को स्पष्ठ किया। बाड़मेर से आई कलाकार ने राजस्थानी गीत के साथ आधा दर्जन महिलाओं ने सिर पर अग्नि कलश रखकर नृत्य किया। महिला ने भवई नृत्य में कांच के टुकड़ों पर नृत्य, गिलास से रुपए निकालना, चकरी नृत्य कर सबको तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।
झालावाड़ गर्ल्स स्कूल की स्टूडेंट खुशी यादव ने कालयो कूद पड्यो मेला में सायकल पंचर कर लायो जैसे विभिन्न प्रकार के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। बाड़मेर से आए कलाकार शौकत ने निम्बूड़ा-निम्बूड़ा सुनाया। घूमर नृत्य की प्रस्तुति बाड़मेर की कलाकार प्रियंका की अगुवाई में महिला कलाकारों ने राजपूती ड्रेस में मारी घूमर छ नखराली है मां गीत पर नृत्य किया। बाड़मेर की महिला कलाकार और उदाराम की टीम ने तराजू नृत्य किया। इसकी जमकर सराहना हुई। कछि घोड़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दीं।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी ऋचा तोमर, जिला परिषद के सीईओ शम्भूदयाल मीना, सीडीईओ प्रकाशचन्द सोनी, डीएफओ सागर पंवार, डीएसओ जितेंद्र कुमार, पर्यटन अधिकारी सिराज कुरेशी, मनोज शर्मा ,उदयभान सिंह, भाजपा नेता शाम सुंदर शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट, पीटीएस की ट्रेनी महिला पुलिसकर्मी, स्कूल बालिकाएं समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम की सराहना की। सभी कलाकार पगड़ी में नजर आए, जबकि हाथों के वाद्य यंत्र के साथ प्रस्तुति दी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में नोडल अधिकारी जिला परिषद सीईओ शंभू दयाल मीणा विशेष भूमिका रही
[ad_2]
Source link