[ad_1]
किसानों के साथ बैठक करते हुए भारतीय किसान मजदूर यूनियन अध्यक्ष सुरेश कोथ
हिसार जिले के नारनौंद के खेड़ी चौपटा में भारतीय किसान मजदूर यूनियन अध्यक्ष सुरेश कोथ की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें किसानों की मांगों को लेकर 17 अगस्त को भिवानी डीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन पर चर्चा हुई। इसको लेकर संगठन के सभी सदस्य गांव-गांव ज
.
किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि राज्य में उपलब्ध नह के पानी का बटवारा भेदभाव पूर्ण व मनमाने ढंग से किया जा रहा है। यह बात सामने आई है कि प्रदेश सरकार के प्रभावशाली मंत्री पानी को अपने-अपने इलाके में ले जा रहे है। जो बहुत निन्दनीय है। हमने केन्द्र सरकार से मांग कि गई है कि राज्य के हिस्से का पानी दिलवाने के लिए फौरन हस्तक्षेप करें।
किसानों बैठक में फैसला लिया कि प्रिंसिपल सचिव राजेश खुल्लर व हरियाणा की संयुक्त किसान मोर्चा कि बैठक में फैसला हुआ था कि तमाम ट्यूबैल कनैक्शन तत्काल प्रभाव से दिये जायेगें। लेकिन जिला स्तरीय अधिकारी इस दिशा में कोई कार्य नहीं कर रहे।
खराब फसलों का मुआवजा पिछले काफी वर्षों का बकाया है। बिजली टावरों और पाईप लाईनों का उचित मुआवजा देने के लिए भी कोई ठोस कार्य नही हुआ है। इन सभी समस्याओं का काई समाधान नहीं हो रहा है।
ये है किसानों की मांग
उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी की खरीद पर कानूनी गारंटी दी जाए, बिजली के बड़े टावर व तेल पाइपलाइन का मुआवजा मार्केट वैल्यू के हिसाब से दिया जाए। किसानों पर दर्ज तमाम मुकदमे वापस हो, मनरेगा की मजदूरी 600 रुपए की जाए और 200 दिन काम दिया। बेरोजगारों को रोजगार का प्रबंध, अग्निवीर योजना को समाप्त किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर पहले चरण का आंदोलन भिवानी से शुरू किया जाएगा।
[ad_2]
Source link