[ad_1]
अवैध डोडा चूरा के साथ दोनों तस्कर और जप्त स्कोर्पियो
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मांडल थाना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम दे बीती रात 203 किलो डोडा चूरा जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया साथ ही डोडा चूरा की तस्कर
.
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि बीती देर रात मांडल चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी, इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर स्कॉर्पियो भगा ले गया। पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा कर धुंआला आसींद क्षेत्र में इसको पकड़ लिया। इसमें में दो लोग सवार थे, पूछताछ में एक ने अपना नाम संदीप पिता महीराम विश्नोई निवासी बीकानेर और दूसरे ने हेतराम पिता बदरीनाथ विश्नोई निवासी बीकानेर बताया।
गाड़ी की तलाशी में 11 कट्टों में डोडा चूरा मिला। इन दोनों के पास डोडा चूरा लाने लाने ले जाने संबंधित कोई कागज नहीं मिलने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित डोडा चूरा को जप्त किया और थाने लाकर इसका वजन करवाने पर यह 205 किलो पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ये डोडा चूरा इन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार से खरीदा था और बीकानेर सप्लाई करना था, पुलिस दोनों से पूछताछ में लगी है।
[ad_2]
Source link