म्योरपुर /पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड के अध्यक्षता में आयोजित की गई।मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि यह आकाक्षी जिला घोषित है और बिजली,पानी ,स्वास्थ्य , समेत जो भी समस्या आ रही है उसका निस्तारण तत्काल करे।अन्यथा एक सप्ताह बाद भी शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी ब्लॉक प्रमुख ने पंचायत स्तर पर सभी कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सदन में जो भी समस्या आई है उसका हर हाल में निस्तारण किया जाए।इसके पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक मौर्या ने हर घर नल जल योजना के तहत जलाशय का पानी आपूर्ति में पारा की मैजुदगी का निस्तारण कराया जाए।अन्यथा पूरा क्षेत्र प्रदूषित पानी के चपेट में आकर स्वास्थ्य से जूझेगा। उन्होंने सीएचसी में गंदगी व महिला। चिकित्सक द्वारा मरीजों से दुर्व्यवहार को लेकर भी आवाज उठाई। अन्य सदस्यो ने झोला छाप पर कार्यवाही और मच्छर रोधी दवा छिड़काव की मांग रखी तथा नियमित बिजली आपूर्ति की मांग और जर्जर तार बदलने का आग्रह किया।सीएचसी अधीक्षक डा पी एन सिंह ने स्वास्थ योजनाओं की जानकारी दी पशु चिकित्साधिकारी राहुल राज ने पशु बीमा और मौसमी बीमारियो को लेकर जानकारी दी।खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत ने बताया कि 15 विद्यालय में शिक्षक नही है। कृषि विभाग से श्रवण कुमार ने बताया की 22 हजार किसानों में 18 हजार को प्रधान मंत्री किसान निधि का लाभ मिल रहा है।सोलर पंप लगवाने का भी आह्वान किया।जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह,रामबीचार गोंड,जनकधारी तथा विधायक प्रतिनिधि अवधनरायन यादव ने कई समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हुए निस्तारण की मांग रखी।खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने हर घर तिरंगा फहरानेऔर एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत अजय सिंह ने करते हुए पिछली कार्यवाही बैठक में पढ़ कर सुनाया।मौके पर प्रेमचंद, रामदयाल प्रजापति,दिनेश जायसवाल, संगीता जायसवाल, अरुण उपाध्याय, श्रवण कुमार,सुजीत सिंह, सहित बीडीसी सदस्य और प्रधान उपस्थित रहे।