[ad_1]
जयपुर में इस बार स्वतंत्रता दिवस को एक अलग अंदाजा मे मनाया जाएगा। सुर मित्र संस्था की ओर से इससे जुड़े कलाकार पूरे जयपुर शहर में मोबाइल मंच पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। इस मंच पर 10 से 12 कलाकार होंगे जो म्यूजिकल थीम के साथ शहरवासियों मे राष्
.
सुर मित्र संस्था के सदस्य राजीव आहूजा ने बताया- सुर मित्र संस्था 15 अगस्त के दिन पूरे जयपुर मे घूम-घूम कर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देगी। इसके लिए संस्था ने मोबाइल मंच तैयार करवाया है। जिस पर गायक कलाकारों और संस्था के सदस्यों की ओर से देश भक्ति गीतों की परफॉर्मेंस दी जाएगी। ये म्यूजिक वाहन पूरे दिन जयपुर में जगह-जगह जाकर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति करेगा। साथ ही देश की आजादी मे शहीद हुए वीरों को याद किया जाएगा। उन्होंने बताया – इस कार्यक्रम का मकसद पूरे जयपुर को आजादी के जश्न में शामिल करना है। कार्यक्रम दो चरणों में होगा। पहले चरण में स्टैच्यू सर्किल से इसकी शुरुआत होगी। उसके बाद राजमंदिर, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपर, अल्बर्ट हॉल पर जाकर म्युजिक वाहन रुकेगा। कार्यक्रम के दूसरे चरण में शाम को गौरव टावर से गांधी सर्किल, रामबाग, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ म्यूजिकल इवेंट का समापन होगा।
[ad_2]
Source link