[ad_1]
एक शख्स ने हेलीकॉप्टर चुरा लिया और लेकर भागने लगा. भागते-भागते वह संभाल नहीं पाया और आखिरकार हेलीकॉप्टर एक आलीशान होटल से जा टकराया. इस होटल में 400 से ज्यादा मेहमान सो रहे थे. अचानक हुए इस हादसे ने सबकी नींद उड़ा दी. लेकिन अब पायलट को लेकर जो खुलासे हुए हैं, वो हैरान करने वाले हैं. मामला ऑस्ट्रेलिया के केर्न्स शहर का है.
हेलीकॉप्टर क्वींसलैंड की टूर एजेंसी नॉटिलस एविएशन का था. कंपनी ने बताया कि इस पायलट ट्रेंड नहीं था. उसे एक अन्य बेस पर ग्राउंड क्रू मेंबर के तौर पर नियुक्त किया गया था. लेकिन रविवार रात उसने एक पार्टी की, जिसमें तमाम क्रू मेंबर्स, ग्राउंड स्टाफ और उसके दोस्त शामिल हुए. सबने मिलकर खूब जश्न मनाया. कुछ देर बाद वह हेलीकॉप्टर हैंगर तक पहुंच गया. उसे हेलीकॉप्टर तक पहुंचने की अनुमति नहीं थी, इसके बावजूद उसने जुगाड़ भिड़ाकर यह खेल किया. और फिर वहां से हेलीकॉप्टर लेकर भाग गया.
400 से ज्यादा लोग फंसे
हेलीकॉप्टर डबल ट्री होटल की छत से जा टकराया और उसमें आग लग गई. हादसे में पायलट की मौत हो गई, लेकिन सबसे बड़ी चिंता होटल में रुके हुए लोगों को निकालना था. क्योंकि इस होटल में 400 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि दो मेहमानों को चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
9/11 की घटना याद आ गई
होटल में ठहरी एक महिला ने पूरी घटना की आंखोंदेखी बताई. कहा, ऐसा लगा कि तबाही आ गई. मौसम बेहद खराब था. हेलीकॉप्टर बिना रोशनी के बहुत नीचे उड़ रहा था. कुछ देर घूमने के बाद यह इमारत से जा टकराया और फिर जोरदार धमाका हुआ. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने दो बार हेलीकॉप्टर को होटल के पास से उड़ते हुए देखा. ऐसा लगा कि वह कंट्रोल से बाहर हो रहा है.
क्वींसलैंड पुलिस के अनुसार, होटल से टकराने की वजह से हेलीकॉप्टर के 2 रोटर ब्लेड टूटकर अलग हो गए. सोशल मीडिया पर जिसने भी यह वीडियो देखा उसे 9/11 की घटना याद आ गई. जब हेलीकॉप्टर जाकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराया और हजारों लोगों की जान चली गई.
Tags: Australia news, Plane Crash
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 21:07 IST
[ad_2]
Source link