[ad_1]
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रसारण सेवा विनियमन विधेयक का मसौदा केंद्र सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी को कम करने की कोशिश है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नीति चुनावी उलटफेर को ध्यान में रखकर नहीं बनाई जानी चाहिए। गोगोई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि विधेयक को वापस लेने का मतलब यह नहीं है कि हमें संतुष्ट हो जाना चाहिए। हमें लगातार निगरानी रखनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि जब इसका नया मसौदा लाया जाए, तो यह रचनात्मकता और स्वतंत्र सोच को प्रोत्साहित करे।
बता दें कि केंद्र ने सोमवार को कहा कि वह प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक 2024 का नया मसौदा तैयार करेगी। इसके लिए हितधारकों से 15 अक्तूबर तक सुझाव मांगे हैं।
[ad_2]
Source link