[ad_1]
नई दिल्ली: ‘केबीसी 16’ के पहले एपिसोड में उत्कर्ष बक्शी ने शानदार खेल दिखाया, मगर 25 लाख के सवाल का गलत जवाब देकर 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर लौटे. उत्कर्ष बक्शी के बाद गुजरात के वडोदरा की रहने वाली दीपाली सोनी हॉट सीट पर विराजमान हुईं. दीपाली सोनी ने खेल की शुरुआत में अमिताभ बच्चन से उनके लिए कॉलर ट्यून रिकॉर्ड करने को कहा, जिसके बाद सेट पर मजेदार माहौल बन गया. बिग बी कंटेस्टेंट के अनुरोध पर अलग-अलग टोन में कहते दिखे, ‘मैं दीपाली सोनी हूं, वडोदरा गुजरात से.’
केबीसी 16 के एपिसोड 2 में रोल ओवर कंटेस्टेंट दीपाली सोनी के तौर पर दीपाली सोनी ने अमिताभ बच्चन के पूछे गए 11 सवालों के सही जवाब दिए और 12वें सवाल पर उन्होंने गेम क्विट कर दिया. वे अपने साथ 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर लौटीं. दीपाली सोनी के बाद वैष्णवी सोनी हॉट सीट पर बैठीं. उन्होंने करीब 5 सवालों के सही जवाब दिए. आइए, उन 17 सवालों के बारे में जानते हैं, जो एपिसोड 2 में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछे.
1. इनमें से किस संख्या का संबंध ‘मध्यरात्रि’ और ‘दोपहर’ के समय से होता है?
पहले सवाल का जवाब है- 12
2. पकौड़े बनाने के लिए आमतौर पर किस विधि का उपयोग किया जाता है?
दूसरे सवाल का जवाब है- तलना
3. किस त्यौहार के दौरान लोग जोर-जोर से ‘काई पो चे’ चिल्लाते हैं?
तीसरे सवाल का जवाब है- मकर संक्रांति
4. चौथे सवाल पर दीपाली सोनी को गाना सुनाया जाता है, फिर उनसे पूछा गया- इस गीत के गायक कौन हैं?
चौथे सवाल का जवाब है- जगजीत सिंह
5. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर शहीद सुखदेव और शहीद राजगुरु के साथ किस स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी गई है?
पांचवे सवाल का जवाब है- शहीद भगत सिंह.
6. पहला पड़ाव पार करने के बाद दीपाली से सुपर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्हें विकल्प नहीं दिए गए. कंटेस्टेंट से पूछा गया- काशी विश्वनाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
उन्होंने इसका जवाब दिया- गंगा नदी. उन्हें सही जवाब के लिए दोगुनास्त्र की सौगात मिली.
7. इनमें से कौन सी भाषा, द्रविड़ भाषा परिवार का हिस्सा है?
छठे सवाल का जवाब है- तमिल
8. 2024 विंबलडन चैंपियनशिप में किसने पुरुषों का एकल खिताब जीता?
सातवें सवाल का जवाब है- कार्लोस अल्कराज
9. विष्णु पुराण के अनुसार, जब भगवान विष्णु ने भगवान राम के रूप में जन्म लिया, तब इनमें से किस देवी ने देवी सीता के रूप में जन्म लिया था?
आठवें सवाल का जवाब है- देवी लक्ष्मी
10. केन्द्रीय कैबिनेट के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री, श्री के राममोहन नायडू किस मंत्रालय का नेतृत्व करते हैं?
नौवे सवाल का जवाब है- नागरिक उड्डयन
11. इनमें से किस के बारे में माना जाता है कि वे भगवान बुद्ध के समकालीन थे? दीपाली ने इस सवाल के लिए लाइफलाइन जनता जनार्दन का इस्तेमाल किया.
दसवें सवाल का जवाब है- कन्फ्यूशियस
12. भारत में किस स्थान की पांच मंजिलों में से चार के नाम शरद मंदिर, रतन मंदिर, विचित्र मंदिर और प्रकाश मंदिर है?
6 लाख 40 हजार रुपये के इस सवाल का जवाब है- हवा महल
13. जलवायु परिवर्तन की जागरूकता के लिए अनुसंधान भवन में स्थापित की गई भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी, किस संगठन के मुख्यालय में स्थापित है? दीपाली सोनी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने क्विट कर दिया. वे अपने साथ 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर घर लौटीं.
बारहवें सवाल का जवाब है- सीएसआईआर
14. दीपाली सोनी के बाद वैष्णवी भारती को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. उनसे पहला सवाल पूछा गया- इनमें से किस प्राणी में अपने सिर को अपने खोल यानि शेल के अंदर ले जाने की क्षमता होती है?
वैष्णवी से पूछे गए पहले सवाल का जवाब है- कछुआ.
15. मुगल-ए-आजम फिल्म के एक गीत की यह पंक्ति पूरी करें: _______ किया तो डरना क्या
दूसरे सवाल का जवाब है- प्यार
16. हिंदी में, इनमें से किस शब्द का अर्थ ‘निशा’ होता है?
तीसरे सवाल का जवाब- रात
17. द टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला और दैनिक भास्कर किसके नाम हैं?
चौथे सवाल का जवाब है – समाचार पत्र
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 02:39 IST
[ad_2]
Source link