[ad_1]
सरला दुबे नामक महिला अपने पति के साथ विवाद होने की वजह से उसे छोड़कर चली गई। इस दौरान उसे अंसारी नामक व्यक्ति का साथ मिला। जो पहले से शादीशुदा था। महिला अपनी दो नाबालिग लड़की और एक लड़के के साथ अंसारी के घर रहने पहुंच गई। यह वाकया लगभग 2 साल पहले का है
.
इस दौरान महिला की बड़ी नाबालिग-बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। बाद में उसने महिला की छोटी मासूम बच्ची के साथ भी बलात्कार किया। इसके अलावा अंसारी ने महिला के नाबालिग पुत्र को जान से मारने की नीयत से घूमने के बहाने पुरुलिया से धनबाद जिला के झरिया स्थित भौरा जंगल ले आया। जहां उसे बेहोश कर दिया और उसे मरा हुआ जानकर बोरे में बंद कर जंगल में फेंक दिया।रविवार को स्थानीय ग्रामीणों की नजर जब बंद बोरे पर पड़ी तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और बंद बोरे को खोला गया। उसमें एक नाबालिग बच्चा बांध हुआ पाया गया। जिसकी स्थिति गम्भीर थी।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।घटना की जानकारी जब नाबालिग बच्चे की मां को हुई तो वह धनबाद के SNMMCH पहुंची। जहां वह अपने गंभीर बच्चे की देखभाल में जुट गई। घटना की खबर पुरुलिया और झरिया में आग की तरह फैल गई।मामले की जानकारी होने पर पुरुलिया के सांसद और धनबाद के भाजपा नेताओं ने अस्पताल में मोर्चा संभाला।
अंसारी अस्पताल परिसर में बच्चे की खोज कर रहा था। जब अस्पताल कर्मियों को इसकी भनक लगी तो बच्चों की सुरक्षा को अपने स्तर से पुख्ता कर लिया। इस बीच भाजपा के स्थानीय नेता भी अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल परिसर में बच्चे की सुरक्षा को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी। इधर पुरुलिया सांसद धनबाद पहुंचकर एसएसपी और विधि व्यवस्था संभालने वाले पदाधिकारियों से बातचीत कर पुख्ता सुरक्षा का प्रबंध करने की बात की।
अब इसे जिहाद कहें या फिर हैवान की हैवनियत… क्योंकि अंसारी नामक व्यक्ति जिस प्रकार की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा है… वह कहीं ना कहीं उसके हैवानियत और चरित्र को दर्शाता है।वही पुरलिया सांसद ने मामले में मीडिया को बताया कि बंगाल में ममता सरकार पूरी तरह डेमोग्राफी को बदल रही है। स्थिति इतनी बदतर हो गई कि जिस तरह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर खुलेआम अत्याचार हो रहा है, उसी तर्ज पर ममता सरकार में बंगाल के अलग-अलग जिले में घटनाएं देखने को मिल रही है।
[ad_2]
Source link