[ad_1]
सीएम फ्लाईंग के अधिकारी समाज कल्याण विभाग कार्यालय के रिकार्ड की जांच करते हुए।
हरियाणा के पलवल जिला में जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की शिकायतें मिलने पर सीएम फ्लाईंग ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। डीएसपी सीएम फ्लाईंग राजदीप मोर के नेतृत्व में सीएम फ्लाईंग की टीम ने जिला
.
डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त
निरीक्षण के दौरान पाया कि डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त है। इसके अतिरिक्त इस कार्यालय में कुल 11 कर्मचारी तैनात होने पाए गए, सभी हाजिर मिले। निरीक्षण के दौरान डीएसडब्लूओ कार्यालय में बुढापा पेंशन व अन्य के 2219 आवेदन तसदीक के लिए लंबित मिले। इसके अलावा बुढापा पेंशन व अन्य आवेदन पत्रों की तसदीक के लिए सीआरआईडी नामक संस्था जो एडीसी कार्यालय के अधीन काम करती है, को भी अधिकृत किया हुआ है। जिसके पास 1663 आवेदन पत्र तसदीक के लिए लंबित पाए गए।
सीएम पोर्टल पर मिली 1590 शिकायतें
निरीक्षण के दौरान सीएम पोर्टल पर 1590 शिकायतें प्राप्त होनी पाई गई। जिनमें से 1458 का निपटारा किया जा चुका है व 132 शिकायतें लंबित हैं। जिनमें से 125 शिकायतें ओवड्र्यू लंबित होनी पाई गई एवं 2 शिकायतें जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त हुई, दोनों ओवर ड्यू पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली कि जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की जा रही है। यदि इस कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया जाए, तो अन्य अनियमितताए सामने आ सकती हैं।
समाज कल्याण कार्यालय में बातचीत करते हुए सीएम फ्लाईंग टीम।
[ad_2]
Source link