[ad_1]
शहर में आज कई जगहों पर बारिश की वजह से जल भराव हो गया। इसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जोधपुर में मौसम विभाग की ओर से जिले में बारिश की चेतावनी को देखते हुए अब बुधवार को शहर की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि
.
जारी आदेश में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट का जिक्र करते हुए जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के मुताबिक अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा अन्य स्टाफ यथावत कार्य करेगा।
बता दे की जोधपुर जिले में कई जगह पर तेज बारिश के चलते जल भराव की स्थिति पैदा हो चुकी है। वहीं शहर में आज भी हो रहे मूसलाधार बारिश के चलते स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित थे।
[ad_2]
Source link