[ad_1]
Arshad Nadeem Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम विवादों में घर गए हैं. पेरिस से पाकिस्तान लौटने के बाद उन्होंने पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के नेताओं से मुलाकात की है, जिसके बाद विवाद हो गया. दरअसल, पीएमएमएल मशहूर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की पॉलिटिकल विंग है. लश्कर पर तो संयुक्त राष्ट्र ने बैन लगाया हुआ है.
पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ताबिश कय्यूम और यूथ विंग के अध्यक्ष हारिस डार ने अरशद नदीम के घर पर मुलाकात की. इस बात की जानकारी पीएमएमएल ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर दी. पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग ने अरशद नदीम और उनके मां-बाप के लिए उमराह की टिकट देने का ऐलान भी किया. मरकजी मुस्लिम लीग के यूथ विंग के अध्यक्ष हारिस डार पर लश्कर ए तैयबा के लिए फंडिंग का आरोप है.
پاکستان مرکزی مسلم لیگ کے ترجمان تابش قیوم اور صدر مسلم یوتھ لیگ حارث ڈار کی ارشد ندیم سے وفد کے ہمراہ ملاقات و مبارکباد
پاکستان مرکزی مسلم لیگ کا قومی ہیرو ارشد ندیم اور ان کے والدین کیلئے عمرہ ٹکٹ سمیت میاں چنوں میں ارشد ندیم IT انسٹی ٹیوٹ بنانے کا اعلان جہاں ارشد ندیم کے گاؤں… pic.twitter.com/4YOGoK1woa
— PMML (@PMMLMedia) August 12, 2024
अरशद नदीम ने आतंकी से भी की मुलाकात
इसके अलावा, अरशद नदीम को मोहम्मद हैरिस धर के साथ बातचीत करते देखा गया, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारतीय सुरक्षा ग्रिड के सूत्रों के अनुसार, धर प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के राजनीतिक मोर्चे मिलि मुस्लिम लीग (एमएमएल) का संयुक्त सचिव है.
🛑 Pak Olympic gold medalist Arshad Nadeem seen openly with UN Designated Lashkar terrorist in Pakistan
pic.twitter.com/PtIegLQLGx
— Data Statistica (@Data_Statistica) August 13, 2024
हाफिज सईद ने किया था पीएमएमएल का गठन
पीएमएमएल का गठन 2017 में हाफिज सईद ने किया था. उसने कहा था कि पीएमएमएल 2018 का चुनाव लड़ेगी, लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद इसे कभी राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकृत नहीं किया गया.
ओलंपिक में गोल्ड जीत नदीम ने रचा था इतिहास
नदीम ने 8 अगस्त को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी बनकर इतिहास रचा था. 27 साल के इस खिलाड़ी ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर की दूरी तय की और गोल्ड मेडल जीता. फाइनल में नदीम ने दो बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया और ओलंपिक इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एथलीट बन गए. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने उस स्पर्धा में रजत पदक जीता था.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Mother: नीरज चोपड़ा की मां के बयान पर पाकिस्तानियों ने क्या कहा, वीडियो वायरल
[ad_2]
Source link