[ad_1]
नारनौंद क्षेत्र के गांव बास खुर्द से हांसी बस स्टैंड की तरफ जाने वाली मुख्य गली में जमा गंदा पानी।
हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव बास खुर्द से हांसी बस स्टैंड की तरफ जाने वाली मुख्य गली में जमा गंदे पानी ने ग्रामीणों का जीना मुहाल किया हुआ है। बास खुर्द के साथ-साथ यह बास अकबरपुर, बास आजमशाहपुर, बास बादशाहपुर के लोग भी यहां से गुज
.
2 माह से समस्या बरकरार, समाधान नहीं
ग्रामीण रमेश मोर, चरण सिंह, बीरेंद्र मोर, चांद राम, कर्मजीत, शमशेर, कुलदीप, राजेश, सत्यवान, लीला राम, सुरेश, नरेश, जसमेर, वेदपाल इत्यादि ने बताया कि बास खुर्द गांव की हांसी की तरफ जाने वाली मुख्य गली में पिछले 2 महीने से पानी भरा हुआ है। बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सवारियां और स्कूल कॉलेज में जाने वाले छात्र-छात्राओं को इसी गली से गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम, हिसार से लोकसभा सांसद जयप्रकाश व प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।
दुपहिया वाहन चालक गिरकर हो रहे चोटिल
बिना बरसात के यहां पर एक से डेढ़ फुट गंदा पानी गली में खड़ा रहता है। पानी खड़ा रहने की वजह से गली में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसमें आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हांसी बस स्टैंड के पास ग्राम पंचायत बास खुर्द बिजान की करीब एक एकड़ जमीन पड़ी हुई है, जो 15-16 साल से गंदा पानी निकासी के लिए उपयोग हो रही है। अगर इसी जगह पर खुदाई करके गांव के गंदे पानी को एकत्रित किया जा सकता है। उसके बाद यहां से पानी को फ्लड पाइप दबाकर उगालन-भकलाना ड्रेन में डाला जाए, तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी से घरों में बदबू आ रही है और बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।
गली में खड़े पानी से बचकर निकलने का प्रयास करते ग्रामीण।
[ad_2]
Source link