[ad_1]
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण के बाद वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जिला से लेकर राज्य स्तर पर तैयार है। वे सोमवार को निर्वाचन सदन में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे।
विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड तैयार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सैल्यूट टू बीएलओ अवॉर्ड और झारखंड चुनाव क्विज को लांच भी किया। साथ ही, लोकसभा चुनाव से संबंधित सांख्यिकीय रिपोर्ट भी जारी की। उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग की टीम का इंतजार किया जा रहा है। निर्धारित तिथि से छह माह पहले कभी भी चुनाव हो सकता है, उसी को देखते हुए तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जारी होने के एक सप्ताह के अंदर 2024 के साथ-साथ 2019 और 2014 चुनाव के मतदाताओं की संख्या के आधार पर बुकलेट भी जारी किया जाएगा। के. रवि कुमार ने कहा कि बीएलओ को सम्मानित करने के लिए सेल्यूट टू बीएलओ अवॉर्ड लांच किया गया है। इनमें 29,562 बीएलओ में से हर विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन बीएलओ का चयन किया जाएगा। इनमें कुछ बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जाएगा, जबकि बाकी को जिला स्तर पर सम्मान मिलेगा।
जिस बीएलओ ने बेहतर कार्य किया होगा, जो नए नाम जोड़े होंगे, मृत मतदाताओं के नाम हटाए होंगे, मतदाताओं के पुराने पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर किया होगा, वे इसके लिए चयनित किए जाएंगे। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, इंडिया स्टैट के आरके ठकराल उपस्थित थे।
29 सितंबर को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता
झारखंड चुनाव क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 16 अगस्त से लेकर 26 सितंबर तक सभी मतदाता रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 29 सितंबर को ऑनलाइन क्वीज का आयोजन किया जाएगा। हर जिला के एक-एक टॉपर का रांची में पांच अक्तूबर को अलग से ऑफलाइन क्वीज प्रतियोगिता होगी। इसमें पहला स्थान पाने वाले को 50 हजार, दूसरे स्थान वाले को 30 हजार और तीसरा स्थाना पाने वाले को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं, सभी जिलों के टॉपर को 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में निगेटिव मार्किंग होगी। एक घंटे की परीक्षा होगी।
[ad_2]
Source link