.
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश – स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नाली रास्ते आदि गली आदि के स्थिति काफी दयनीय है । नगर में जल निकासी की पूर्ण व्यवस्था न होने के कारण तमाम रोड गली मुहल्ला तालाब में तब्दील हो जा रहा है वहीं दूसरी ओर नाली बरसात होते ही नाली जाम होने लगता है निकास की व्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी सड़क से होकर है घरों में घुस जाता है कहीं-कहीं रोड के ऊपर नाली बना दी गई है जलनिकासी की समुचित ब्यवस्था न होने के कारण पानी नाली में ना जाकर सड़क पर बह रहा है जिसके कारण नगर में मच्छरों की बढ़ोतरी देखी जा रही है । जो कि जनहित को देखते हुए तत्काल दवा का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए । इस संबंध में समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुमताज अली ने अपने ज्ञापन में उपरोक्त विंदुओं पर संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल समस्या का निदान कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मुमताज अली,, जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर निषाद , अमान खान,जिला महासचिव राजू अग्रहरि , समीर खान आदि मौजूद थे।