[ad_1]
झारखंड में एक महिला ने मोहम्मद हुसैन अंसारी नाम के शख्स पर घर में घुसकर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि एक अनजान नंबर से रात में उसे बार-बार फोन आ रहा था। जब उसने फोन उठाया तब एक शख्स ने उससे पूछा कि तुम्हारा पति घर पर है क्या? महिला ने बताया कि वह कहीं बाहर गए हैं। फोन कटने के कुछ ही देर बाद किसी ने महिला का दरवाजा खटखटाया। महिला ने जब दरवाजा खोला तब आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया और हाथ बांध दिया था। यह गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र की घटना है।
तुम्हारा पति घर पर है क्या
एक गांव की महिला ने तेलोडीह के गादी के रहने वाले एक व्यक्ति पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला के आरोप पर पचम्बा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हुसैन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सम्बंध में महिला ने पचम्बा थाना में दिए आवेदन में कहा कि मेरा पति ड्राइवर है। दस अगस्त को मेरे पति बाहर गए थे। इसी बीच रात 9 बजे मेरे मोबाइल पर लगातार अनजान नम्बर से फोन आने लगा। जब मैंने फोन उठाया तो मेरे पति के बारे में पूछने लगा। पूछा आपके पति घर में हैं। हमने कहा वो बाहर गाड़ी चलाने गए हैं। थोड़ी देर बाद किसी ने मेरा दरवाजा खटखटाया।
घर में घुसकर महिला से रेप
महिला ने शिकायत में आगे बताया कि जब मैंने दरवाजा खोला तो वह जबरन घर में घुस गया और मेरा मुंह बंद कर दिया। फिर मेरे मुंह में कपड़ा डालकर और मेरे हाथ को बांधकर मेरे साथ बलात्कार किया। इसी बीच बिजली आई तो मैंने देखा वो गादी तेलोडीह का हुसैन अंसारी है जो हमेशा हमारे गांव आता जाता रहता है। दुष्कर्म करने के बाद हुसैन अंसारी जाते जाते धमकी दी कि अगर किसी को इस बात की जानकारी दी तो तुमको और तुम्हारे पति की जान मार देंगे।
पति के साथ मारपीट करने का भी आरोप
देर रात जब मेरे पति आये तो हमने उन्हें सारी बात बताई। सुबह जब हम अपने पति के साथ थाना आने लगी तो शशांकबेड़ा के पास हुसैन अंसारी ने हम दोनों को रोक लिया और केस नहीं करने की धमकी दी। जब हम लोग थाना आने की जिद करने लगे तो हमारे पति के साथ उसने मारपीट भी की। साथ ही हमारे पति से मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी छीन लिया। इधर महिला के आरोप पर आरोपी को पचम्बा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link