[ad_1]
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने सोमवार को सैल्यूट टू बीएलओ और इलेक्शन क्विज कार्यक्रम लॉन्च किया। सीईओ ने कहा कि युवकों को चुनाव के प्रति मोटिवेट करने के लिए इलेक्शन क्विज कराया जा रहा है। पहले स्थान पर आनेवाले विजेता को 50 हजार का प
.
सीईओ ने बताया कि 5 अक्टूबर को रांची में सभी जिलों के विजेता प्रतिभागियों के बीच ऑफलाइन क्विज का आयोजन होगा। इसमें विजेता को प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रत्येक जिला के विजेताओं को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में झारखंड का कोई भी वोटर भाग ले सकता है। निर्वाचन कार्य से जुड़े व्यक्ति प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होंगे। सोमवार को निर्वाचन भवन में कार्यक्रम का पोस्टर लांच किया गया। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के अलावा ओएसडी गीता चौबे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव की सांख्यिकीय रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को सम्मानित
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सैल्यूट टू बीएलओ कार्यक्रम का आयोजन होगा। राज्य में 29562 बीएलओ हैं। चुनाव कराने में इनकी अहम भूमिका है। फील्ड में रहने वाले बीएलओ को मोटिवेट करना ही उद्देश्य है। हर विधानसभा क्षेत्र से तीन बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को राज्यपाल संतोष गंगवार सम्मानित करेंगे।
इलेक्शन क्विज का पोस्टर लॉन्च करते सीईओ के. रवि कुमार व अन्य।
[ad_2]
Source link