[ad_1]
कोलकाता में रेजीडेंट डॉक्टर संग हुई घटना के विरोध में जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट्स डॉक्टरों ने 13 अगस्त को हड़ताल पर रहने का निर्णय किया है। इस हड़ताल में ओपीडी, आईपीडी, ओटी सेवाएं प्रभावित रहेगी, हालांकि इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों क
.
जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट्स डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ. मनोहर सियोल ने बताया- आज हमारी जनरल बॉडी की मिटिंग में कलकता में हुई घटना की निंदा की और उसके विरोध में देर शाम को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर कैंडल जलाकर विरोध किया।
इससे पहले डॉक्टरों ने आज हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए काम किया था। उन्होंने बताया कि कलकता में जो घटना हुई वह निंदनीय है और उसके आरोपियों को फांसी की सजा मिले इसकी हम मांग करते है। इसके साथ ही हम राज्य सरकार से भी राजस्थान खासकर जयपुर में रेजीडेंट्स डॉक्टरों के सुरक्षा की मांग करते है।
डॉ. सियोल ने कहा कि हमने आज जनरल बॉडी मिटिंग में आज कार्य बहिष्कार का निर्णय किया है। 13 अगस्त यानी कल से ओपीडी, इनडोर और ओटी सर्विस में कोई भी रेजीडेंट डॉक्टर अपनी सेवाएं नहीं देगा। हालांकि हमने इस कार्य बहिष्कार में इमरजेंसी सेवाओं को शामिल नहीं किया।
इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को सामान्य दिनों की तरह पूरा इलाज मिलेगा और जरूरत होने पर उनका ऑपरेशन भी किया जाएगा, ताकि किसी गंभीर मरीज की इलाज के अभाव में जान न जाए।
कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध
जनरल बॉडी की मिटिंग के बाद रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज से त्रिमूर्ति सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला। त्रिमूर्ति पहुंचने के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी को संबोधित करते हुए कलकता में हुई घटना के बारे में बताया और सरकार से एसोसिएशन क्या मांग कर रहा है इस बारे में जानकारी दी।
[ad_2]
Source link