[ad_1]
ब्यूटी पेजेंट ‘मिस सेलेस्ट इंडिया’ का ग्रैंड फिनाले चौमू पैलेस में आयोजित हुआ।
जगमगाती लाइट्स, हेरिटेज बैकग्राउंड के साथ 350 साल पुराने चौमू पैलेस के शानदार दृश्य और रैंप पर वॉक करती खूबसूरत मॉडल्स। कुछ ऐसा ही नजारा फ्यूजन ग्रुप की ओर से आयोजित देश के प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट ‘मिस सेलेस्ट इंडिया’ के ग्रैंड फिनाले में देखने को म
.
मिस सेलेस्ट इंडिया का विनिंग टाइटल और क्राउन अपूर्वा शर्मा ने अपने नाम किया।
इसमें मिस सेलेस्ट इंडिया का विनिंग टाइटल और क्राउन अपूर्वा शर्मा ने अपने नाम किया। फर्स्ट रनरअप ऋतिका सिंह रही और सैकंड रनरअप का ताज तनु पायल ने अपने नाम किया। कार्यक्रम में द मिस ग्लोब इंडिया की विनर सौम्या सी एम, फर्स्ट रनरअप पूजा पेनुमाला बनीं। वहीं मिस प्लेनेट इंडिया की विनर दिव्या राव और रनरअप का ताज ईशानी बनर्जी ने अपने नाम किया। मिस सुपराग्लोबल इंडिया की विनर संगीता रानी और रनरअप का ताज किरन कंवर ने हासिल किया।
मिस सेलेस्ट इंडिया प्रतियोगिता की विभिन्न कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा की गई।
इस दौरान मिस इकोलॉजी इंडिया का टाइटल ऋचा शर्मा को और रनरअप के रूप में श्रुति त्रिपाठी को चुना गया। देश भर से आई कांटेस्टेंट ने तीन राउंड में चले फिनाले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स के डिजाइंड ड्रेसेज को पहन कर ओपनिंग एक्ट के साथ फिनाले की शुरुआत हुई, जिसके बाद स्विमसूट राउंड, एनवायरनमेंट एडवोकेसी राउंड और टॉप 10 फाइनलिस्ट का प्रश्न-उत्तर राउंड आयोजित हुआ।
स्विमसूट राउंड, एनवायरनमेंट एडवोकेसी राउंड और टॉप 10 फाइनलिस्ट का प्रश्न-उत्तर राउंड आयोजित हुआ।
प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट ‘मिस सेलेस्ट इंडिया’ के ग्रैंड फिनाले में न केवल प्रतिभागियों का रुझान दिखा, बल्कि जूरी मेंबर्स भी अहम भूमिका रही। जूरी सदस्यों में डॉ. ऐश्वर्या पातापटी, मिस ग्लोब इंडिया 2023, मिताली कौर मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया 2021 एवं मिस ग्लोबल इंडिया 2020, कंदाकतला सिद्धू रेड्डी, लॉरा हडसन, मिस ओशन वर्ल्ड 2023, निशा सिंह, मिस सेलेस्ट इंडिया 2023, मुकेश पारेवा, जनरल मैनेजर, होटल चोमू पैलेस और शखरिजोदा मडामिनोवा, मिस एशिया 2024 शामिल हुए।
देश भर से आई कांटेस्टेंट ने तीन राउंड में चले फिनाले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मिस सेलेस्ट इंडिया के आयोजक और फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि मिस सेलेस्ट इंडिया एक प्रतिष्ठित पेजेंट है। इस पेजेंट के जरिए इस बार पांच अलग-अलग खिताब प्रतिभागियों को दिए गए हैं। इस पेजेंट की सलेक्टेड कैंडिडेट्स ही भारत का प्रतिनिधित्व द ग्लोब इंडिया मिस प्लेनेट इंडिया के रूप में इंटरनेशनल पेजेंट में करती हैं।
[ad_2]
Source link