[ad_1]
मालपुरा में कावड़यात्रा पहुंची तो हजारों लोग स्वागत में उमड़ पड़े।
रविवार को बीसलपुर बांध से केदारनाथ मंदिर मालपुरा के लिए निकली कावड़यात्रा सोमवार शाम को शांति से पहुंच गई और कावड़ियों ने जलाभिषेक किया। इससे पहले मालपुरा में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी समेत हजारों लोगों ने कावड़ियों का स्वागत किया। उनके साथ जय श्री
.
मालपुरा में पहुंचते ही हजारों की भीड़ कावड़ियों के साथ लग गई।
यहां जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी भी बस स्टेण्ड के पास पहुंचकर कावड़ियों पर फूल बरसाए। पांच हजार से ज्यादा लोग उमड़ पड़े। शिव भक्तों का सैलाब कांवडिय़ों की अगुवानी में आज शाम सवा 5 बजे मालपुरा में प्रवेश के साथ ही उमड़ पड़ा। संभागीय आयुक्त अजमेर, आईजी अजमेर ,कलेक्टर डॉ सौम्या झा, एसपी संजीव नैन भी मालपुरा में मौजूद रह कर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे।
कलेक्टर व एसपी तो बस स्टेंड के पास से कांवड़ यात्रा में कमांडो के साथ पैदल चलकर पूरी नजर बनाए हुए थे।
ज्ञात रहे कि पांच साल बाद मालपुरा प्रशासन ने 7 प्रमुख शर्तो के अनुसार करीब 400 कावड़ियों को पुराने रूट से होकर बीसलपुर बांध से मालपुरा के केदारनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने की परमिशन दी थी। इसमें प्रमुख रूप से कावड़यात्रा में डीजे नहीं बजाने, सामूहिक रूप से स्वागत कराने समेत अन्य पाबंदी थी।
इसके तहत रविवार दोपहर करीब 2 बजे चार सो कावड़िए बीसलपुर बांध में से कावड़ भरकर रवाना हुए। यह मालपुरा उपखंड सीमा में आज दोपहर करीब 2 बजे के पहुंच कर सबसे पहले टोरडी गांव की बगीची में विश्राम किया। जहां समाजसेवियों ने कांवडिय़ों को जलपान कराया। करीब पौने 3 बजे कांवड़ यात्रा अंबापुरा गांव पहुंची। वहां भी अंबापुरा के ग्राम वासियों ने कांवडिय़ों को विश्राम व जलपान कराया। अंबापुरा गांव से रवाना होकर कांवड़ यात्रा शाम करीब सवा 4 मालपुरा के पास स्थित आरएसी लाइन के पास पहुंची। जहां से पंजीकृत कांवड़ यात्रियों को पुलिस अधिकारियों व जवानों ने बेरिकेडिंग से होकर जांच के बाद रवाना किया गया। आरएसी लाइन के पास बनाए गए पुलिस नियंत्रण कक्ष से स्टेट हाइवे पर मालपुरा की तरफ पांच साल बाद कावडय़ात्रा रवाना होते ही कावडय़ात्रियों में खुशी छा गई। शाम करीब सवा पांच बजे कावडय़ात्रा मालपुरा शहर में प्रवेश कर गई। इसके स्वागत के लिए यहां उमड़े लोगों ने हर हर महदेव के जयकारों से मालपुरा शहर को गुंजायमान कर दिया।
फिर केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने यहां पहुंच कर कावडय़ात्रा का स्वागत किया और यात्रा के साथ साथ चले।
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने भी मालपुरा में कावड़ियों का फूल बरसाकर स्वागत किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच कांवड़ यात्रा टोडा रोड आरएसी चौकी के पास होकर दादाबाड़ी के सामने से ट्रक स्टेंड केकड़ी रोड चौराहा पहुंची। जहां कावडय़ात्रा को देखने के लिए आए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित थे। कांवड़ यात्रा बस स्टेंड के पास होकर डेयरी चौराहे होती हुई व्यास सर्किल पहुंची। व्यास सर्किल से शाम करीब सवा छह बजे केदारनाथ मंदिर पहुंची। जहां शिव कावड़ यात्रा समिति के विकास शर्मा, विनोद साहू और कृष्ण विजय के सान्निध्य में करीब पांच सो से कांवडिय़ों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
केदारनाथ मंदिर मालपुरा में जलाभिषेक करते कावड़िए।
कावड़यात्रा जो देखते हुए दुकानदारों ने स्वत ही दोपहर 2 बजे बाजार बंद कर दिए थे।
कांवड़ यात्रा को लेकर एडीएम सुरेश चौधरी, एसडीएम कपिल शर्मा, एएसपी रामकुमार कस्वा, डीएसपी महेंद्र कुमार सहित तहसीलदार राहुल पारीक सहित सभी उपखंड स्तरीय व जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थिति पर नजर बनाए रखी।
इनपुट: महेश शर्मा, आशीष जैन, मालपुरा।
[ad_2]
Source link